जयपुर। हिज हाइनेस ब्रिगेडियर महाराजा सवाई भवानी सिंह, एमवीसी ऑफ जयपुर की जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार देर शाम को सिटी पैलेस में 'सवाई जयपुर अवॉर्ड्स 2024' का आयोजन किया गया। विभिन्न क्षेत्रों एवं उपलब्धियों के क्रम राज परिवार के सदस्यों के नाम से प्रति वर्ष दिए जाने वाले अवार्ड्स की श्रृंखला में कुल 25 अवार्ड्स विभिन्न लोगों को प्रदान किए गए। प्रदेश की उप मुख्यमंत्री एवं पूर्व राजपरिवार की सदस्या प्रिंसेस दीया कुमारी, एमएसएमएस द्वितीय संग्रहालय के चेयरमैन महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह, प्रिंसेस गौरवी कुमारी द्वारा श्रीफल, कलश, प्रशस्ति पत्र, माला, शॉल व नकद राशि के साथ अवार्ड प्रदान किए गए। राज परिवार के सदस्यों के नाम से विभिन्न श्रेणियों में घोषित सवाई जयपुर अवार्ड्स 2024 में इस बार "प्रिंसेस दिया कुमारी अवार्ड" से जयपुर की मिताली सोनी को नवाजा गया।
प्रिंसेस दिया कुमारी अवार्ड प्राप्त करने वाली मिताली सोनी ने बताया कि यह उनके लिए बहुत ही गर्व का विषय है कि उनको इस सम्मान के लिए चयनित किया गया, इस अवार्ड को प्राप्त करने के फलस्वरूप उनका अपने कार्यों के प्रति उत्साह चौगुना हो गया है। राज परिवार द्वारा वर्षो से आयोजित किए जा रहे इस प्रतिष्ठित अवार्ड्स के लिए राज परिवार के सदस्यों के आभार लिए उनके पास शब्द नहीं है। राजमाता पद्मिनी जी, प्रिंसेस दिया कुमारी जी, महाराजा पद्मनाभ सिंह जी एवं प्रिंसेस गौरवी कुमारी जी का वह बहुत बहुत आभार व्यक्त करती है।
समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए यह पुरस्कार प्रदान किए गए. राजा दूल्हा राय अवॉर्ड-उत्कृष्ट सामाजिक सेवाओं के लिए (मुस्कान फाउंडेशन), राजा काकिल देव अवॉर्ड संस्कृति के क्षेत्र में अग्रणी कार्य के लिए (मुग्धा सिन्हा), राजा पजवन देव अवॉर्ड-मेडिसिन के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए (डॉ. एम.एल. स्वर्णकार), राजा भगवंत दास अवॉर्ड जयपुर के पारंपरिक शिल्प के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए (गुलरुख सुल्ताना), राजा मान सिंह प्रथम अवॉर्ड बहादुरी के लिए (राइफलमैन मोहित राठौड़, मरणोपरांत), मिर्जा राजा जय सिंह प्रथम अवॉर्ड-सशस्त्र बलों में विशिष्ट सेवा के लिए (मेजर जनरल अनुज माथुर, वीएसएम), मिर्जा राजा राम सिंह प्रथम अवॉर्ड-पारिस्थितिकी संतुलन एवं पर्यावरण में सुधार के लिए (डॉ. राजेंद्र सिंह), महाराजा विशन सिंह अवॉर्ड-ट्रैवल एवं टूरिज्म विकास में उल्लेखनीय कार्य के लिए (बैनयन टूर्स), महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय अवॉर्ड एस्ट्रोनॉमी और संबंधित विज्ञान के क्षेत्र में संदीप भट्टाचार्य), महाराजा सवाई ईश्वरी सिंह अवॉर्ड-पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए श्रीकांत त्रिपाठी), महाराजा सवाई माधो सिंह प्रथम अवॉर्ड-समाज सेवा और परोपकार के लिए (डीबी गुप्ता), महाराजा सवाई प्रताप सिंह अवॉर्ड-साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए अंकुर मिश्रा), महाराजा सवाई जगत सिंह अवॉर्ड आर्ट, पेंटिंग और स्कल्पचर के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए (तरुण राज पंचाल), एचएच महाराजा सवाई राम सिंह द्वितीय अवॉर्ड-फोटोग्राफी के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए (टीकम चंद), एचएच महाराजा सवाई माधो सिंह द्वितीय अवॉर्ड-थियेटर, फिल्म और टेलीविजन क्षेत्र में (सुब्बैया नल्लामुथु), एचएच महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय अवॉर्ड-खेल में उत्कृष्टता के लिए (मोना अग्रवाल), एचएच महारानी मरूधर कंवर अवॉर्ड - एमएसएमएस द्वितीय म्यूजियम ट्रस्ट और जेपीसीटी में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए (गुलाब सिंह), एचएच महारानी किशोर कंवर अवॉर्ड - परफॉर्मिंग आर्ट के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए (दिलीप भट्ट), एचएच राजमाता गायत्री देवी अवॉर्ड - महिला उत्कृष्टता के लिए (सुनीता शेखावत), एचएच महाराजा सवाई भवानी सिंह अवॉर्ड - व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए (संजय अग्रवाल), एचएच राजमाता पद्मिनी देवी अवॉर्ड - राज परिवार के प्रति वफादारी और उत्कृष्ट अनुशासित सेवाएं प्रदान करने के लिए (महेंद्र सिंह राजावत), प्रिंसेस दीया कुमारी अवॉर्ड - किसी भी क्षेत्र में अचीवर (मिताली सोनी), एचएच महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह अवॉर्ड - हेरिटेज और आर्किटेक्चर के संरक्षण में उत्कृष्टता के लिए (ए. विजया), प्रिंसेस गौरवी कुमारी अवॉर्ड - किसी व्यक्ति या संस्थान द्वारा सोशल इम्पेक्ट के लिये उल्लेखनीय स्टार्ट-अप, नवाचार या आविष्कार की शुरुआत के लिए (रजत अग्रवाल) और एचएच महाराजा लक्ष्यराज प्रकाश ऑफ सिरमौर अवॉर्ड- किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए (सहस्रांश सिंह) को प्रदान किया गया.