जयपुर। देश की प्रमुख गौरवशाली बातों को एक साथ समेटे हुए बने देशभक्ति गीत 'गर्व मेरा भारत - देश मेरा भारत" पर एक रील कांटेस्ट शुरू हुआ है। इस रील कॉन्टेस्ट के पोस्टर का विमोचन शकुन ग्रुप द्वारा आयोजित डेकॉर इंडिया शो में राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) झाबर सिंह खर्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर शकुन ग्रुप के गोकुल माहेश्वरी एवं जे डी माहेश्वर, सफारी ग्रुप होटल के फाउंडर पवन गोयल, प्रमुख समाजसेवी सुरेश पाटोदिया, सॉन्ग की डायरेक्टर फ़िल्म निर्देशक मिताली सोनी एवं फ़िल्म प्रोड्यूसर महावीर कुमार सोनी उपस्थित थे।
मिताली सोनी ने बताया कि इस गीत के पीछे उनका विज़न यह दिखाने का था कि हमारा भारत किन किन खास बातों के लिए पूरे विश्व में गौरवमयी रूप से जाना जाता है। उल्लेखनीय है कि इस अकेले गीत में देश की सभी खास बातों को समेटे हुए कृषि, ऋषि मुनि, रण बांकुरों, कल्चर, मौसम एवं हेरीटेज को दिखाया गया है, जिससे यह गीत अत्यंत लोकप्रियता की तरफ निरन्तर बढ़ रहा है। यह गीत स्पॉटीफाई, गाना.कॉम, अमेजन म्यूजिक, इंस्टाग्राम म्यूजिक, विंक आदि सभी प्रमुख म्यूजिक प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। इस अवसर पर स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खर्रा ने भी इनके इस प्रयास की सराहना की।