वीर बाल दिवस पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने साहिबजादों को दी श्रद्धांजलि, भाजपा मुख्यालय में प्रदर्शनी का किया अवलोकन

जयपुर। वीर बाल दिवस के अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भाजपा मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों की शहादत को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भाजपा कार्यालय पहुंचकर साहिबजादों के चित्र पर नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की और उनके अद्वितीय बलिदान को देश के लिए प्रेरणास्रोत बताया। साहिबजादों का साहस, त्याग और धर्म के प्रति अटूट आस्था आने वाली पीढ़ियों को सदैव मार्गदर्शन देती रहेगी।
इस अवसर पर उन्होंने वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया, जिसमें साहिबजादों के जीवन, बलिदान और सिख इतिहास से जुड़े महत्वपूर्ण प्रसंगों को प्रदर्शित किया गया था। इस दौरान  प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक , प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रमोद शर्मा, प्रदेश महामंत्री भूपेन्द्र सैनी सहित कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।