सांसद खेल महोत्सव समापन समारोह: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने खेल को बनाया राष्ट्रीय प्राथमिकता

देश के कोने-कोने में जीवंत हुई खेल संस्कृति 
राज्य सरकार ने खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए उठाए ठोस कदम
- मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा

जयपुर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा गुरुवार को सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश खेल क्षेत्र में नई ऊचाईयों को छू रहा है। उन्होंने खेल को राष्ट्रीय प्राथमिकता बनाया तथा खेलो इंडिया जैसी प्रतियोगिताओं ने देश के कोने-कोने में खेल संस्कृति को जीवंत किया। 
इस दौरान उन्होंने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनको नमन करते हुए कहा कि श्रद्धेय वाजपेयी का मानना था कि देश की ताकत युवाओं में निहित है। वे मानते थे कि खेल केवल शारीरिक गतिविधि नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण का सशक्त माध्यम है। 

सांसद खेल महोत्सव में ‘युवा निर्माण से राष्ट्र निर्माण’ का मंत्र - प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सांसद खेल महोत्सव के समापन समारोह को वर्चुअली संबोधित किया। मुख्यमंत्री इस आयोजन में जयपुर स्थित एसएमएस इंडोर स्टेडियम से वीसी के माध्यम से जुड़े और प्रधानमंत्री के प्रेरणादायी उद्बोधन और खिलाड़ियों से संवाद को सुना। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव एक जन आंदोलन बन चुका है। इसमें देश के हर कोने की हिस्सेदारी, हर पृष्ठभूमि के युवाओं की सहभागिता दिखाती है कि इसका दायरा और प्रभाव कितना बड़ा है। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से देश को हजारों प्रतिभाशाली खिलाड़ी मिल रहे हैं। ये महोत्सव ‘युवा निर्माण से राष्ट्र निर्माण’ के मंत्र का एक मजबूत स्तम्भ भी बन रहा है। श्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार देश के युवा खिलाड़ियों को हर स्तर पर सहयोग कर रही है। आज भारत के खिलाड़ी रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं, नए मानक गढ़ रहे हैं और भारत को ग्लोबल स्पोर्टिंग मैप पर नई ऊंचाईयों पर ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2030 में भारत के अहमदाबाद में कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन होगा, तब पूरी दुनिया की नजर भारत पर होगी। युवा खिलाड़ियों के लिए ये एक बड़ा अवसर होगा। श्री मोदी ने कहा कि वर्ष 2036 में ओलंपिक की मेजबानी के लिए भी भारत प्रयासरत है। 

गांव-कस्बों के खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का मिला अवसर
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में प्रत्येक वर्ष सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने युवाओं को खेलने, सुविधाएं उपलब्ध कराने, प्रशिक्षण देने और स्पर्धाओं में भाग लेने की प्रेरणा दी है। यह एक खेल प्रतियोगिता ही नहीं बल्कि खेल संस्कृति का जश्न है। इसमें विभिन्न खेलों के माध्यम से गांव-कस्बों के खिलाडियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है। श्री शर्मा ने कहा कि टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम, खेल विश्वविद्यालयों की स्थापना सहित विभिन्न पहलों ने खिलाड़ियों के जीवन में बड़ा बदलाव लाया है।
खिलाड़ियों के लिए स्पोर्ट्स लाइफ इंश्योरेंस स्कीम
श्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए ठोस कदम उठाए हैं। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का सफल आयोजन और राजस्थान टारगेट ओलम्पिक पॉडियम स्कीम शुरू की। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए स्पोर्ट्स लाइफ इंश्योरेंस स्कीम भी प्रारंभ की गई है जिसमें अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेताओं को 25 लाख रुपये तक का दुर्घटना और जीवन बीमा कवरेज उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं, अर्जुन पुरस्कार विजेताओं की तर्ज पर द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता प्रशिक्षकों को भी भू-खण्ड आवंटन का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक जिले में खेल अकादमियों को सशक्त कर रही है और ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के मैदान विकसित किए जा रहे हैं। 
संसाधनों की नहीं होगी कमी
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश का कोई भी प्रतिभाशाली खिलाड़ी संसाधनों की कमी के कारणों से पीछे नहीं रहेगा। इसी उद्देश्य के दृष्टिगत राज्य सरकार ने विभागीय खेल अकादमियों में आवासित छात्र-छात्राओं को देय राशि 2 हजार 600 रूपये से बढ़ाकर 4 हजार रूपये प्रतिमाह किया है। प्रदेश में 17 नवीन खेलो इंडिया केंद्र जिलों में प्रारंभ किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेलो इण्डिया यूथ गेम्स की तर्ज पर प्रदेश में खेलो राजस्थान यूथ गेम्स का आयोजन भी किया जाएगा। इनका आयोजन पारम्परिक खेलों को शामिल करते हुए ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तर पर किया जाएगा। 
इस अवसर पर श्री शर्मा ने क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता टीम एवं खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल, सांसद श्रीमती मंजू शर्मा, विधायक श्री कैलाश वर्मा, श्री गोपाल शर्मा, श्री बालमुकुंदाचार्य सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, खिलाड़ी, प्रशिक्षक एवं स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।