जयपुर| भाजपा मुख्यालय के मीडिया सम्पर्क विभाग में महान वीरांगना अब्ब्क्का रानी की गौरव गाथा के साथ यह बताते हुए कि इतिहास में रानी को वो जगह नहीं मिली, इतिहास एक तरह से उसे भूल ही गया था, अब इस बारें में किए जा रहे प्रयास आदि के बारें में बताते हुए रानी के बारें में अधिक से अधिक जानकारी एकत्रित कर लोगों तक पहुँचाने की आवश्यकता जतलाते हुए भाजपा मीडिया सम्पर्क विभाग के प्रदेश सह प्रमुख श्री प्रमोद वशिष्ठ एवं श्री श्रवन देवाल, प्रदेश मंत्री (ओ.बी.सी. मोर्चा) को "मेरे द्वारा प्रकाशित की गई पुस्तक "महान वीरांगना अब्ब्क्का रानी" की प्रति भेंट की गई| इस अवसर पर मीडिया प्रकोष्ठ के श्री प्यारे लाल जी वर्मा, पंजाब केसरी के श्री जितेन्द्र सिंहजी राजावत, राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ की प्रदेश सचिव एवं पिंकसिटी प्रेस क्लब की कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती अनीता शर्मा, राजस्थानी फिल्म अभिनेत्री कविता चौहान एवं विभिन्न लोग उपस्थित थे|
Home » Uncategories » देश की प्रथम महिला स्वतंत्रता सैनानी महान वीरांगना अब्बक्का रानी पुस्तक की प्रति भेंट की गई
Subscribe to:
Post Comments (Atom)