फर्स्ट इंडिया न्यूज़ चैनल के एम.डी. जगदीश कातिल ने किया प्राइड ऑफ़ भारत अवार्ड से सम्बन्धित पोस्टर का विमोचन

जयपुर। गठजोड़ एवं बॉलीवुड हॉलीवुड वर्ल्ड.कॉम के संयुक्त तत्वावधान में शीघ्र होने जा रहे "प्राइड ऑफ भारत एवं राष्ट्र गौरव अवार्ड" से संबंधित आयोजकों की ओर से जारी एक और पोस्टर का विमोचन गुरूवार, दिनांक 28 मार्च को फर्स्ट इंडिया न्यूज के सीएमडी जगदीश चंद्र द्वारा उनके निवास पर किया गया। 
पोस्टर लोकार्पण के अवसर पर गठजोड़ इंडिया की सीईओ सुरेखा सोनी, बॉलीवुड हॉलीवुड वर्ल्ड.कॉम के सीईओ महावीर कुमार सोनी, एस्ट्रोलॉजर संजय बासल, सोशल एक्टिविस्ट श्रीमती नीना गुप्ता एवं एडवोकेट ललित शर्मा (कंसलटेंट फर्स्ट इंडिया न्यूज़ राजस्थान) उपस्थित रहे। 
महावीर सोनी ने जगदीश चन्द्र को उनके द्वारा किए जा रहे रचनात्मक कार्यक्रमों के साथ इन अवार्ड्स के बारे में बताया। 
उल्लेखनीय है कि नागरिक कल्याण परिषद द्वारा इस संबंध में विगत 18 वर्षों से साथ मिलकर अनेक कार्यक्रम किए जा रहे हैं, गठजोड़ द्वारा पूर्व से दिए जा रहे "लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड" (Lifetime Achievement Award) के साथ प्राइड ऑफ़ भारत, राजस्थान प्रदेश गौरव, राष्ट्र गौरव एवं फैशन एंड ब्यूटी से सम्बंधित विभिन्न अवार्ड्स का आयोजन वीरेन्द्र गोदिका, एडवोकेट के सान्निध्य एवं मार्गदर्शन में शीघ्र आयोजीत किया जाना प्रस्तावित हैं |