आईपीएस डीसी जैन सीबीआई में एडि. डायरेक्टर बने

जयपुर| आईपीएस डीसी जैन का देश की सबसे बड़ी जाँच एजेंसी सीबीआई में एडिशनल डायरेक्टर पद पर प्रमोशन हुआ है| राजस्थान कैडर से श्री |जैन 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी है| श्री जैन को गत वर्ष  सीबीआई में मुंबई जोन - महाराष्ट्र, गुजरात एवं गोवा के जॉइंट डायरेक्टर पद पर लगाया गया था| श्री जैन अब सीबीआई में सीनियरिटी के हिसाब से चौथे नंबर पर होंगे| श्री राजेंद्र शेखर एवं श्री एम एल शर्मा के बाद जैन राजस्थान के तीसरे अधिकारी है, जिन्होंने यह मुकाम हासिल किया है| श्री डी सी जैन जोधपुर - जयपुर आईजी रेंज और एडीजी सतर्कता, कार्मिक एवं मुख्यालय के पद पर रह चुके है| अब वे दिल्ली में बैठेंगे|