जयपुर। गठजोड़ फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट एवं गठजोड़ ग्रुप शीघ्र ही ब्यूटी पैजेंट का आयोजन करने जा रहे है, कोरोना काल के मद्देनजर यह ब्यूटी पैजेंट इस वर्ष वर्चुअल रूप से आयोजित किया जा रहा है।
उल्लेखनीय हैं कि गठजोड़ फिल्म्स के सी.ई.ओ. महावीर कुमार सोनी "प्राईड ऑफ भारत" Pride of Bharat अवार्ड के फाउंडर डायरेक्टर है, यह अवार्ड उन लोगों के लिए है, जिन्होंने किसी भी क्षेत्र में देश का नाम रोशन किया है या जिनके टैलेंट ने भारत का गौरव सम्पूर्ण विश्व में बढ़ाया है। ऐसे लोग प्राइड ऑफ भारत अवॉर्ड के लिए भी अपना नामांकन प्रेषित कर सकते हैं।
सोनी ने बताया कि "प्राईड ऑफ भारत अवार्ड्स" के बाद अब वह मिस्टर, मिस एवं मिसेस प्राइड ऑफ भारत कैटेगरी में पैजेंट शो लेकर आ रहे हैं। शो में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति शो के फेसबुक पेज Mr, Miss & Mrs Pride of Bharat पर जाकर इससे संबंधित जानकारी समय समय पर प्राप्त कर सकते हैं।