प्राईड ऑफ भारत के बाद अब मिस्टर, मिस एन्ड मिसेस प्राइड ऑफ भारत || After Pride of Bharat, Mr., Miss and Mrs. Pride of Bharat beauty pageant to be organized soon

 

जयपुर। गठजोड़ फिल्म्स एन्ड एंटरटेनमेंट एवं गठजोड़ ग्रुप के तत्वावधान में  "प्राइड ऑफ भारत" Pride of Bharat अवार्ड के पोस्टर की प्रति यहां राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एंकर संतोष पाल, प्रदेश संरक्षक राजस्थान, श्री गोविंद सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष (युवा) राजस्थान सोनू पंजाबी को  भेंट की गई। 

अवार्ड के फाउंडर वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्ममेकर महावीर कुमार ने इस अवसर पर इस बाबत जानकारी शेयर करते हुए बताया कि वे कुछ वर्षों पूर्व इस अवार्ड को उन लोगों के लिए लेकर आए थे, जिन लोगों ने देश के गौरव को विश्व भर में पहुंचाया है, अर्थात अपने द्वारा किए गए सामाजिक, रचनात्मक या अपने पेशे, व्यापार, टेलेंट के क्षेत्र में ऐसा उल्लेखनीय कार्य किया गया, जिससे देश का नाम बाहर के देशों में भी गौरवमय हुआ है। उन्होंने बताया कि इस अवार्ड के लिए कला, मनोरंजन, खेलकूद, स्वास्थ्य, लेखन, पत्रकारिता आदि किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले अपना नामांकन प्रस्तुत कर सकते हैं। 

इस अवसर पर पंडित दिनेश शर्मा, मुकेश शर्मा व योगेंद्र शर्मा आदि भी साथ उपस्थित थे। Pride of Bharat की को-फाउंडर मिताली सोनी ने इस अवसर पर यह भी बताया कि उनके द्वारा आगामी समय में ब्यूटी पेजेंट का भी आयोजन शीघ्र ही किया जा रहा है, कोरोना की वजह से यह ब्यूटी पेजेंट इस वर्ष वर्चुअल रूप से होगा। इन ब्यूटी पेजेंट का नाम Mr. Pride of Bharat, Miss Pride of Bharat एवं Mrs. Pride of Bharat है। इस संबंध में अधिक जानकारी अवार्ड के फेसबुक पेज Mr, Miss & Mrs, Pride of Bharat पर जाकर ली जा सकती है।


#Pride_of_bharat #Miss_Pride_of_bharat #Mr_Pride_of_Bharat #Mrs_Pride_of_Bharat #Pride_of_Bharat_Awards #Gathjod_films_and_entertainment #bollywood_hollywood_world