जयपुर। गठजोड़ फिल्म्स एन्ड एंटरटेनमेंट एवं गठजोड़ ग्रुप के तत्वावधान में "प्राइड ऑफ भारत" Pride of Bharat अवार्ड के पोस्टर की प्रति यहां राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एंकर संतोष पाल, प्रदेश संरक्षक राजस्थान, श्री गोविंद सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष (युवा) राजस्थान सोनू पंजाबी को भेंट की गई।
इस अवसर पर पंडित दिनेश शर्मा, मुकेश शर्मा व योगेंद्र शर्मा आदि भी साथ उपस्थित थे। Pride of Bharat की को-फाउंडर मिताली सोनी ने इस अवसर पर यह भी बताया कि उनके द्वारा आगामी समय में ब्यूटी पेजेंट का भी आयोजन शीघ्र ही किया जा रहा है, कोरोना की वजह से यह ब्यूटी पेजेंट इस वर्ष वर्चुअल रूप से होगा। इन ब्यूटी पेजेंट का नाम Mr. Pride of Bharat, Miss Pride of Bharat एवं Mrs. Pride of Bharat है। इस संबंध में अधिक जानकारी अवार्ड के फेसबुक पेज Mr, Miss & Mrs, Pride of Bharat पर जाकर ली जा सकती है।
#Pride_of_bharat #Miss_Pride_of_bharat #Mr_Pride_of_Bharat #Mrs_Pride_of_Bharat #Pride_of_Bharat_Awards #Gathjod_films_and_entertainment #bollywood_hollywood_world