भव्य आयोजन के साथ गौ सेवा को समर्पित किया गया सांगानेर कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज का जन्मदिवस, 11 बड़ी चारे की गाड़ियों को 11 गोशालाओ को समर्पित किया


जयपुर। गुरुवार 6 अक्टूबर को सांगानेर में एक अनूठी पहल को हजारों लोगों, सामाजिक संगठनों व कार्यकर्ताओं का भरपूर समर्थन देखने को मिला दरसल सांगानेर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज ने अपना जन्मदिन इस बार लम्पी वायरस के प्रकोप को देखते हुए गौ सेवा को समर्पित किया था इस मौके पर गुरुवार को न्यू सांगानेर रोड स्थित उनके जनसेवा कार्यालय पर समर्थकों की भारी भीड़ नजर आयी। इस मौके पर भारद्वाज ने अपने मोमेंटोज व स्मृति चिन्हों को नीलाम कर एकत्रित हई 5 .25 लाख रुपय की राशि को गौ सेवा के लिए समर्पित किया।
इसके अलावा भारद्वाज की 
टीम ने कुल 11 बड़े चारे से भरे वाहनों में चारा भर क्षेत्र की विभिन्न गोशालाओ में गायों के लिए दान किया व औषधि युक्त लड्डू भी बीमार गायों को खिलाएं गए। भारद्वाज द्वारा की गई इस पहल में लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया व गौ सेवा के लिए , लिए गए इस संकल्प को खूब समर्थन मिला। सांगानेर निवासियों ने भारद्वाज के जन्मदिन पर उनसे मिलकर क्षेत्र में हुए विकास के लिए उनका आभार प्रकट किया। गौरतलब है कि इस बार सांगानेर क्षेत्र में वर्षों से अटके विकास कार्यों को सम्पन्न किया जा रहा है और लोगों का यह मानना है कि इसके पीछे कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज की मेहनत और प्रयास है जिस वजह से आज 2 सरकारी कॉलेज, 13 इंग्लिश मीडियम स्कूल, सबसे बड़ा सिटी पार्क, जयपुर चौपाटी , सैटेलाइट हॉस्पिटल, बीसलपुर पानी व सैंकड़ों बोरिंग, सेकडो कोलोनियो में सड़कें , प्रथ्वीराज़ का विकास , 50 बेड का आयुर्वेद अस्पताल व हजारो रोड लाइट व्यवस्था जैसे सैकंडों कार्यों से पुष्पेंद्र भारद्वाज ने जनता का अतुल्य विश्वास जीता है। वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने भी भारद्वाज की इस पहल की बहुत सराहना की है।

इस अवसर पर निवाइ गोशाला के  प्रकाश दास जी महाराज , जोतडावाला गोशाला के परमसूखदास जी महाराज, हातोज़धाम और गोशाला के बालमुकुंदाचार्य जी महाराज, आचार्य महेंद्र मिश्रा जी सहित हज़ारों चाहने वाले लोग उपस्थित थे।