जयपुर। सीतापुरा स्थित जी स्टूडियो में इन्फिनिटी टेकओवर्स फिल्म प्रोडक्शन हाउस की ओर से एवं रुद्रव प्रोडक्शन के सहयोग से राजस्थान के सबसे बड़े व पहले मेल पेजेन्ट मिस्टर राजस्थान सीजन 1 का आयोजन किया गया। जिसमें 18 से 35 वर्ष के मेल मॉडल्स ने टाइटल क्राउन को जीतने के लिए दमखम दिखाया और अपने लुक्स व टैलेन्ट से जजेज को इम्प्रेस करने की कोशिश की।
शो आयोजक अनूप चौधरी ने बताया कि यह इस इवेंट के पहला सीजन है। इस पेजेन्ट के लिए राजस्थान के लगभग हर एक जिले से मॉडल ने पार्टिसिपेट किया है। इस इवेंट के लिए तीन ऑडिशन्स का आयोजन किया गया था, जिसमें कुल मिलाकर 1000 से अधिक एंट्रीज प्राप्त हुईं थीं जिसमें से सिलेक्शन प्रोसेस द्वारा 25 मॉडल्स को फिनाले के लिए सेलेक्ट किया गया। फिनाले से पहले सभी पार्टिसिपेंट्स के लिए सैश सेरेमनी, ग्रूमिंग क्लासेज, कोरियोग्राफी, फोटोग्राफी, फिटनेस सेशन और टैलेन्ट राउंड का आयोजन किया गया था। इस इवेंट में ड्रेसेज कलेक्शन रवि पठानी और पुष्पेंद्र सिंह राजावत ने पेश किया।उन्होंने आगे बताया कि शो के दौरान एक स्पेशल रैंप वॉक भी रखी गई जिसमें बियर्ड मॉडल्स ने किड मॉडल्स के साथ मिलकर राजस्थान कल्चर व फैशन को रिप्रेजेंट व एक्सपोज करते हुए अपने लुक्स को शोकेस किया। शो के दौरान सभी मॉडल्स राजस्थानी धोती कुर्ता, जोधपुरी सूट, शेरवानी और ट्रेडिशनल आउटफिट्स में नजर आए।
इस मौके पर जूरी पैनल में रूबरू मिस्टर इंडिया ग्लोबल विनर चेना राम चौधरी, पीटर इंग्लैंड मिस्टर इंडिया फाइनलिस्ट 2017 भारत सैनानी और मॉडल व एक्ट्रेस आकांक्षा भल्ला मौजूद रहे।मिस्टर राजस्थान में विजेता रहे सूर्या राज सिंह, और 1st रनरअप रहे करण प्रताप सिंह, 2nd रनरअप रहे आर्यन मीणा।