जयपुर। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य संगीता गर्ग ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग करी है कि जिस प्रकार सभी समाजों के उत्थान के लिये, उनके विकास के लिये एवं सामाजिक समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बन्धित समाज के बोर्ड या आयोग का गठन किया गया है, उसी तरह महाजन कल्याण आयोग का गठन किया जाना चाहिए, इस समाज ने हमेशा देश निर्माण में एवं समाज हित में योगदान दिया है, परन्तु आज भी समाज के बहुत से बन्धु, बहनें आर्थिक एवं सामाजिक रुप में संघर्ष कर रहे हैं, कह दिया जाता है की महाजन समाज व्यापारी वर्ग होता है, उनके कल्याण के लिये व्यापार बोर्ड का गठन किया गया परन्तु मैं समझती हूँ वह दौर अलग था जब वर्ण व्यवस्था थी। आज सभी वर्ग के बन्धु व्यापार में लिप्त है और सुचारू रूप से व्यापार कर रहे हैं तो व्यापार कल्याण बोर्ड व्यापारियों के लिये है ना की सिर्फ़ वैश्य समाज के लिये है, ऐसे में महाजन वर्ग के उत्थान हेतु महाजन कल्याण बोर्ड या वैश्य कल्याण आयोग का गठन किया जाना चाहिए। जिससे महाजन वर्ग पार्टी से जुड़ेगा और आने वाले चुनाव में पार्टी का सहयोग करेंगा।
कृप्या विचार कर महाजन कल्याण आयोग गठित करे।