नेशनल। रिफ फिल्म क्लब द्वारा आयोजित राजस्थान इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल (रिफ) का नवां संस्करण 1 से 5 फ़रवरी 2023 को आयोजित किया जाएगा। राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) के संस्थापक सोमेन्द्र हर्ष ने बताया कि इस वर्ष राजस्थान इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल (रिफ) में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रख्यात अभिनेता परीक्षित साहनी को दिया जाएगा। लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड हर वर्ष रिफ में फिल्मी दुनियां की ऐसी शख्सियत को दिया जाता है जिसने अपना पूरा जीवन सिनेमा को समर्पित किया है।
परीक्षित साहनी एक भारतीय अभिनेता हैं, जिन्हें टीवी श्रृंखला बैरिस्टर विनोद, गुल गुलशन गुलफाम (दूरदर्शन) और गाथा (स्टार प्लस) में मुख्य भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। वह राजकुमार हिरानी की तीन ब्लॉकबस्टर फिल्मों लगे रहो मुन्ना भाई, 3 इडियट्स और पीके में भी दिखाई दिए हैं। वह अभिनेता बलराज साहनी के बेटे और लेखक भीष्म साहनी के भतीजे हैं। परीक्षित साहनी ने मॉस्को फ़िल्म इंस्टीट्यूट से फिल्म निर्देशन का पांच साल का कोर्स किया। 1966 में वे वापस लौटे और भारत में अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की। उन्होंने मेरा नाम जोकर में राज कपूर को अस्सिट किया क्योंकि राज कपूर को एक ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता थी जो रूसी सर्कस के साथ काम करने में उनकी मदद कर सके। उनकी सबसे प्रसिद्ध फिल्मों में से एक अमिताभ बच्चन और शशि कपूर द्वारा अभिनीत "काला पत्थर" थी। उन्होंने फिल्म 3 इडियट्स में अभिनय किया जिसमें उन्होंने फरहान (आर माधवन) के पिता की भूमिका निभाई थी।
राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में गत वर्ष ये सम्मान 2015 में मरणोपरांत सम्मान जयपुर के मशहूर लेख़क हसरत जयपुरी , वर्ष 2016 में मशहूर गायक और म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लहिरी, वर्ष 2017 में राजस्थान की मशहूर अभिनेत्री और गायक इला अरुण , वर्ष 2018 में मशहूर अभिनेता ओम पूरी , वर्ष 2019 में फ़िल्म निर्माता कमल कुमार बड़जात्या, वर्ष 2020 में मशहूर फ़िल्म निर्देशक और एडिटर राहुल रवैल , वर्ष 2021 में मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर दिलीप सेन और वर्ष 2022 में मशहूर फ़िल्म निर्देशक और लेखक एन चंद्रा इस अवार्ड से सम्मानित हुए थे।
रिफ फिल्म क्लब के मैनेजिंग ट्रस्टी एवं राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक सोमेन्द्र हर्ष एवं अंशु हर्ष ने बताया कि "इस वर्ष राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल - रिफ 2023 का भव्य उद्धघाटन समारोह 1 फ़रवरी को जयपुर में आइनॉक्स, क्रिस्टल पाम, सी - स्कीम, जयपुर में आयोजित होगा। इसके पश्चात आगे के चार दिन मे फिल्म स्क्रीनिंग, ओपन फोरम , वर्कशॉप और टॉक शो का आयोजन 2 से 5 फ़रवरी 2023 के बीच स्क्रीन 3 - आइनॉक्स , क्रिस्टल पाम , सी - स्कीम, में ही होगा। रिफ क्लोजिंग सेरेमनी एवं रिफ अवार्ड नाईट का भव्य आयोजन 5 फ़रवरी को ओपन थिएटर - जवाहर कला केंद्र जयपुर में आयोजित किया जायेगा।"