चित्तौड़गढ़। सोमवार रात्रि सांसद खेल महाकुंभ समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व यूडीएच मंत्री श्री चंद कृपलानी, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक निंबाहेड़ा अशोक नवलखा, पूर्व जिला प्रमुख मिट्ठूलाल जाट थे। समापन समारोह में अतिथियों ने कबड्डी की विजेता टीम बड़ीसादड़ी के पिण्ड पंचायत की टीम को ₹51000 नगद, विजेता ट्रॉफी, व्यक्तिगत स्मृति चिन्ह और ₹500000 पंचायत विकास के लिए सांसद विकास निधि से सम्मानित किया। उपविजेता टीम बेंगू विधानसभा की रावतभाटा को ₹21000 नगद, ट्रॉफी और ₹300000 सांसद विकास निधि से सम्मानित किया। इसके अलावा टीम स्पर्धाओं में वॉलीबॉल की विजेता टीम वल्लभनगर को ₹11000 नगद और व्यक्तिगत स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। उप विजेता कपासन की टीम को 51 सो रुपए नगद एवं व्यक्तिगत स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। चित्तौड़गढ़ लोकसभा की क्रिकेट की टीमों के मुकाबलों में विजेता निंबाहेड़ा की टीम को ₹11000 नगद, टीम ट्रॉफी और व्यक्तिगत स्मृति चिन्ह तथा उपविजेता मावली को 5100 रुपए नगद तथा ट्रॉफी एवं व्यक्तिगत स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
पूर्व यूडीएच मंत्री ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया और कबड्डी फाइनल का मैच शुरू कराकर अंत तक उससे रोमांचक मुकाबले को देखा। उन्होंने अंत में इसके विधिवत समापन की घोषणा भी की और खिलाड़ियों को इस अवसर पर बधाई देते हुए सांसद सी.पी. जोशी की तारीफ करते हुए ऐसे आयोजन के लिए विशेष प्रशंसा की व्यक्तिगत स्पर्धाओं के सभी विजेताओं को सम्मानित नकद पुरस्कार और मेडल एवं स्मृति चिन्ह से किया गया।
आयोजन से जुड़े हुए सभी शारीरिक शिक्षकगणों प्रशासनिक सहयोग विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं सहयोगियों का इस अवसर पर आभार भी प्रकट किया गया।
इस अवसर पर कुश्ती गुरु कैलाश गुर्जर सामरी, प्रधान प्रतिनिधि रणजीत सिंह भाटी, जिला उपाध्यक्ष रघु शर्मा, श्रवण सिंह राव, युवा मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह शक्तावत, नगर अध्यक्ष भाजपा सागर सोनी, जिला मीडिया प्रभारी सुधीर जैन, गौरव त्यागी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुरेश गाडरी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष वीणा दशोरा, पूर्व प्रधान देवीसिंह राणावत, मंडल अध्यक्ष ज्योतिष पुरोहित, नितिन चतुर्वेदी, भंवर सिंह भाटी बावड़ी, रोहिताश जाट, संजय वैष्णव, अशोक जाट, शंभूलाल जाट, जिनेंद्र कोठारी, पुष्कर माली, तुलसीराम शर्मा, लक्ष्मीलाल मेनारिया, रितेश सोमानी, कुलदीप सिंह, राजेश कुमावत, सी.पी. जोशी, शिव शर्मा, शेखर शर्मा, मीडिया सह प्रभारी मनोज पारीक, परमजीत सिंह, अनंत समदानी, लोकेश त्रिपाठी, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, लालसिंह डूडी, जगदीश भांड, देवकिशन जाट, जिला महामंत्री सूर्य प्रताप सिंह, मुकेश गुर्जर, राधेश्याम कुमावत, मंगल अहीर, पूर्व मंडल अध्यक्ष रतन लाल कांटी, भूपेंद्र सालवी, सरपंच बहादुर सिंह राणावत, श्याम लाल शर्मा, हरीश वैष्णव, यशवंत पुरोहित, हिम्मत सिंह, उप सरपंच मनोज श्रोत्रिय, पार्षद अविनाश शर्मा, रितेश कुमावत, कुलदीप चतुर्वेदी, सचिन त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।
कुश्ती प्रतियोगिता (पुरुष वर्ग में)
36 किलोग्राम अजय कहार विजेता, उपविजेता विशाल
41 किलोग्राम में मयंक कुमावत विजेता, उपविजेता दिव्यांश
46 किलोग्राम में विजेता पीयूष मीणा, उपविजेता हंसराज
52 किलोग्राम में विजेता सोमनाथ, उप विजेता पवन अहीर
61 किलोग्राम में विजेता अर्जुन मीणा, उपविजेता जगदीश गाडरी रहे
70 किलोग्राम में लोकेश गुर्जर विजेता, उपविजेता रोहित कुमार
77 किलोग्राम में विजय पारीक विजेता, शुभम तेली उपविजेता
86 किलोग्राम में विजेता लोकेश गुर्जर उपविजेता प्रशांत चौहान
86 किलोग्राम से ऊपर के विजेता देवव्रत एवं उपविजेता सुखीराम रहे
कुश्ती प्रतियोगिता (महिला वर्ग में)
35 किलोग्राम में विजेता भावना कहार उपविजेता खुशी माली
40 किलोग्राम में विजेता साक्षी चमगर, उपविजेता गिरिजा धाकड़
45 गुरुग्राम में विजेता सुनीता धाकड़ उपविजेता वेदिका सालवी
50 किलोग्राम में विजेता रिंकू माली उपविजेता खुशबू शर्मा
55 ग्राम में विजेता कविता धाकड़ उपविजेता खुशी परिहार
60 किलोग्राम में विजेता साक्षी कहार उपविजेता हेमलता
65 किलोग्राम में विजेता ट्विंकल कुमावत उपविजेता भवानी अहीर रही।
बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 45 से 50 भार वर्ग में पार्थ प्रथम हेमेंद्र द्वितीय, 50 से 55 भार वर्ग में हितेंद्र प्रथम, चंद्रवीर द्वितीय रहे, 764 वर्ग में लविश प्रथम कुश द्वितीय, 71 से 80 वर्ग भार वर्ग में विकास प्रथम अभिषेक द्वितीय रहे छात्रा वर्ग में 40 से 44 भार वर्ग में हविशा प्रथम, समन द्वितीय 46 से 50 भार वर्ग में निधि प्रथम एवं अर्पिता द्वितीय रहे 50 से 52 वर्ग भार वर्ग में रिदम प्रथम, प्रिया द्वितीय, 75 से 80 भार वर्ग में डायना प्रथम एवं भूमिका द्वितीय रही।
सर्वश्रेष्ठ बॉक्सर लवीश प्रजापत एवं लूसर सार्दुल रहे।