जयपुर। मिस एन्ड मिसेज क्राउन 2024 का फिनाले जयपुर में आयोजित होगा। फिनाले का आयोजन जयपुर में हुआ। मिस एन्ड मिसेज क्राउन के आयोजक राज शर्मा ने बताया कि इसके अंतिम ऑडिशन काफिला में आयोजित हुए। कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया, जहां ज्यूरी के रूप में उपस्थित सर्व श्री श्रेयांश, श्रीमती प्रियंका मीणा, श्री पवन टांक, श्री महावीर कुमार सोनी, श्री नवल किशोर शर्मा, पूजा शर्मा, श्री बृजेश पाठक, श्री वीरेन लुनवाल, शालू मेहरा, एडवोकेट शिव जोशी, श्री अमन वर्मा, श्री अनिल गर्ग, श्री नंदकिशोर भिंडदा, श्री योगेश खंडेलवाल, नेहा विजय,
ने मॉडल्स की रैंप वॉक, टेलेन्ट आदि के लिए उनसे प्रश्न उत्तर के साथ वाक, टेलेन्ट राउंड आदि के आधार पर नम्बर दिए। शो के अवसर पर अनेक गणमान्य हस्तियां उपस्थित रही, जिनमे पुनीत जांगिड़ ,कृष्णा नायक, सम ओबेरॉय, सुहान खान,दीप डायरेक्टर, दीपक तंबी, मनीष सोलंकी, शामिल थे।