कॉरोना महामारी के चलते देश व प्रदेश में 600 भोजन के पैकेट जरूरतमंदों को किये जा रहे है वितरित

कॉरोना महामारी के चलते देश व प्रदेश में लंबे समय से लॉक डाउन की स्थिति है| ऐसी स्थिति में बहुत से लोगों के पास खाने को भोजन भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है इन्हीं स्थितियों के मद्देनजर प्रदेश सचिव राजस्थान कांग्रेस कमेटी एवं संयोजिका नोबेल एक्टिविटीज एंड सोशल अवेयरनेस (नासा) संगीता गर्ग  ने बताया कि नासा की तरफ से प्रतिदिन 600 भोजन के पैकेट कच्ची बस्तियों में वितरित किए जा रहे हैं| साथ ही 1000 मास्क का वितरण भी कर चुके हैं|
नासा के अध्यक्ष कीर्ति गुप्ता ने बताया कि कि गरीब को दो वक्त का भोजन भी नसीब नहीं हो पा रहा है ऐसी स्थिति को भांपते हुए नासा ने लॉक डाउन के तीन-चार दिन बाद से ही भोजन की व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू कर दी थी| साथ ही नियमित रूप से पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था भी की जा रही है| सरकार और प्रशासन लगातार जनजीवन का सहयोग कर रहे हैं लेकिन इंसानियत के नाते हम लोग भी अपना थोड़ा बहुत सहयोग कर रहे हैं जिससे लोगों की मदद हो पाए एवम् गरीब को भूखा सोना नहीं पड़े|