सफल होने के तीन नियम जीवन में महत्वपूर्ण आवश्यकता रखते हैं खुद से वादा, मेहनत ज़्यादा और मजबूत इरादा

इन सब के बिना अगर हम या आप सफल होने के सपने देख रहें हैं तो वो व्यर्थ हैं, ये तो बात हुई प्रत्यक व्यक्ति की लेकिन समाज में आज भी कहीं अगर  ध्यान केंद्रित करने की ज़रूरत है तो वो उन महिलाओं के ऊपर है जो हुनर के बावजूद आगे नही बढ़ पाती, उनकी ज़िंदगी आज भी मानसिकता  के कारण चार दीवारों तक सिमित हैं। इन्ही कुछ महिलाओं को प्रेरित करने में कई सफल लोग आगे आते हैं आश्चर्य की बात ये है कि उन सफल महिलाओं के जीवन में भी कई तरह की अस्वीकृतियां होती हैं|
ऐसीं ही एक महिला से, पत्रकार, लॉयर और फर्स्ट इंडिया टीवी के सलाहकार ललित शर्मा द्वारा बात हुई, इनका नाम रश्मि सेराओ जोकि एक मॉडल / ग्रूमर , इमेज कोच और प्रेरक वक्ता हैं, और लगातार लोगों को प्रेरित कर रहीं हैं|
आपको बतातें हैं कि, बातचीत के दैरान रश्मि ने किस तरह प्रेरक संदेश लोगों को दिए हैं -
दिल की बात में रश्मि  ने शुरुआत की पहली पंक्ति में कहा कि 
महिलाऐं अपने सपनो और सफलताओं के मार्ग में  रिजेक्शन या अस्वीकृति न आने दें
:- हर कोई अस्वीकृति यानी रिजेक्शन के डंक का अनुभव करता है, लेकिन कुछ लोग उस दर्द को मजबूत होने और बेहतर बनने के लिए उपयोग करते हैं।  परिवर्तन एक विकल्प है जिसे हमें अपने  भीतर ही  शुरू करना होता  है।  अपनी ताकत / लक्ष्य / सपने पर ध्यान दें न की रिजेक्शन पर 
आपको अपने आप में पूर्णता लाने और अपने आप से प्यार करने की आवश्यकता है।  रिजेक्शन को अपने आप पर तेज और सर्वश्रेष्ठ करने की ताकत दें और खुद से ही प्रतिस्पर्धा करें। अन्य लोगों की धारणा आपके प्रति कैसी होगी या लोग आपके बारे में क्या सोचते इसपर विचार करना आपका काम नही है आप अपने काम में पूरा ध्यान लगाएं।
रश्मि कहती हैं, की मैं अपने जीवन में बार-बार असफल रही हूं और इसलिए यही वजह है कि मैं आज सफल हूँ। मुझे कई बार रिजेक्ट कर दिया गया था। मुझे एहसास हुआ कि अस्वीकार किए जाने का मेरा डर अस्वीकृति से भी बदतर था। इसे संभालने में सक्षम होना और इसे जीवन का एक हिस्सा बनाने के लिए अपनाना मेरे लिए एक  कौशल की बात है।  हो सकता है कि आपको अपना बुलंदियों और आपकी खुआइशों का  दरवाजा स्वयं बनाना पड़े।
मैंने कभी भी अपने लक्ष्य के प्रति किसी भी अस्वीकृति को आड़े आने नही दिया ।
अस्वीकार किए जाने का कारण ने मुझे एक स्पष्ट और सीधा रूप दिया है 
सफलता आपकी असफलता, हताशा, आत्म-संदेह, डर से बनी है जिसे आपको दूर करना ही  होगा ।
आपको बतादें की रश्मि सेराओ एक मॉडल होने के साथ साथ ग्रूमर इमेज, कोच और प्रेरक वक्ता भी हैं इसके साथ ही वे लगभग 15 वर्षों का आईटी क्षेत्र में एक पर्याप्त अनुभव रकहती हैं वर्तमान में वह एक लर्निंग बिजनेस पार्टनर के रूप में काम कर रही हैं, इसके अलावा रश्मि को सिंगापुर में न्यू इंटरनाशन्स में सर पर ताज पहनकर नवाज़ा गया है, वे 2018 में  ग्लोबल यूनिवर्स प्रथम रनर अप और मिस कर्नाटक दूसरे रनर अप के रूप में भी सम्मानित कि गयी हैं गौरतलब है की रश्मि सेराओ को एक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और महिला उत्कृष्टता प्राप्तकर्ता के साथ ही हाल ही में उन्होंने 2020 में फैशन में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की।