"जर्नलिस्ट गिल्ड ऑफ इंडिया" का हुआ गठन, प्रमुख पदों की हुई घोषणा

जयपुर। पत्रकारों एवं लेखकों के हितार्थ "जर्नलिस्ट गिल्ड ऑफ इंडिया" के नाम से मंच का गठन किया गया है। पत्रकारों के कल्याण के लिए यह मंच विभिन्न कार्य करेगा तथा अपने इस मंच से जुड़े पत्रकारों के साथ पत्रकारों में एकजुटता लाने का प्रयास करते हुए विभिन्न तरह के प्रयास व कार्यक्रम आयोजित करेगा। इसका एक प्रमुख उद्देश्य यह भी होगा कि यह आमजन की समस्याओं के लिए भी विभिन्न प्रयास अमल में लाएगा। इस मंच के तहत एक कार्य यह भी होगा कि पत्रकार जगत में नए प्रवेश करने वाले लोगों के लिए वर्कशॉप, कार्यक्रम आदि आयोजित करेगा। इस मंच के लिए देशभर में इसकी शाखाएं खोली जाएगी तथा विभिन्न रूप में सर्वप्रथम राज्यवार शीर्षस्थ पदों का मनोनयन कार्य किया जाएगा। मंच के सरंक्षक श्री शान्तिसागर समाधि साधना सेवा केंद्र के अध्यक्ष सेवाव्रती जी हैं, जिनके सरंक्षण में यह मंच कार्य करेगा। इस मंच हेतु प्रमुख सलाहकार वरिष्ठ पत्रकार श्री मधुसूदन डोरिया, अध्यक्ष श्री महावीर कुमार सोनी, समन्वयक श्री हेमंत गोदिका एवं सचिव श्री के. के. गुप्ता को बनाया गया।