मूक परिंदों की पिंजरों से आज़ादी हेतु "सितंबर माह के दूसरे रविवार" यानी 'Second Sunday of September'' को मनाया जाने वाला "बर्ड फ्रीडम डे" की सातवीं वर्षगांठ इस वर्ष 13.09.2020 को मनाई गई

जयपुर| वर्ष 2014 से हर वर्ष सितंबर माह के दूसरे रविवार को गुलाबी नगरी जयपुर से "बर्ड फ्रीडम डे" के रूप में मनाया जा रहा है जहाँ विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा जनमानस में एक जन जागृती अभियान चला जहाँ मूक परिंदों को पिंजरों से आज़ाद रखने का संदेश दिया जाता है और अधिक से अधिक जनमानस को जोड़ पक्षियों को पिंजरों में कैद नही रखने का संकल्प दिलाया जाता है|
वर्तमान परिस्थियों के मद्देनजर इस वर्ष पक्षियों के पिंजरों में कैद की पीड़ा लॉक-डाउन से भी महसूस की जा सकती है।
Covid 19 महामारी को ध्यान में रखते हुए और वर्तमान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमो का पालन करते हुए इस वर्ष "यह दिवस सांकेतिक रूप से मनाया गया ताकि इस दिवस की निरंतरता एवम अखंडता भी बनी रहे और जन मानस के हृदय पटल पर मूक परिंदों की पिंजरों से आज़ादी की आवाज़ दस्तक देती रहे ताकि सम्पूर्ण विश्व से मूक परिंदे पिंजरों से आज़ाद हो स्वतंत्र उन्मुक्त गगन में विचरण कर सके|
अतः इस वर्ष सोशल डिस्टेंसिंग के नियमो का पालन करते हुए "बर्ड फ्रीडम डे" का संदेश, संदेश वाहन के माध्यम से दिया गया|

Related Posts