जयपुर। वाणिज्यिक कर विभाग के मुख्य कर आयुक्त श्री रवि जैन के मुख्य आतिथ्य में झालाना स्थित जयपुर जोन कार्यालय में बुधवार को ‘बेसिक एसेंशियलिटीज एंड फंक्शनलिटीज़ टू कंडक्ट ऑडिट इन जीएसटी’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। सीजीएसटी से सेवानिवृत्त अधीक्षक श्री प्रमोद कुमार शर्मा ने कार्यशाला में ‘जीएसटी ऑडिट की क्रियाविधि’ पर कर निर्धारण अधिकारियों से चर्चा की और उनकी जिज्ञासाओं का प्रस्तुतीकरण के माध्यम से समाधान किया।
आयुक्त ने कार्याशाला में अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीएसटी कर व्यवस्था में ऑडिट की महती भूमिका है। अतरू अधिकारियों को जीएसटी के ऑडिट प्रावधानों की समग्र रूप से जानकारी होनी चाहिये। उन्हें ऑडिट की कार्ययोजना और क्रियान्वन में पूर्ण रूप से दक्ष होना चाहिये। उन्होंने निर्देशित किया कि अधिकारी नियमित रूप से ऑडिट क्रियाविधि के अनुरूप प्रकरणों पर समुचित कार्यवाही सुनिश्चित करें।
कार्यशाला में सीजीएसटी के सेवानिवृत्त अधीक्षक श्री प्रमोद कुमार शर्मा ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से ऑडिट के प्रावधानों का विस्तारपूर्वक विश्लेषण किया। उन्होने ऑडिट प्रक्रिया में नोटिस, डेस्क रिव्यू, ईटरनल ऑडिट रिपोर्ट सहित कई मुख्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए अधिकारियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। कार्यशाला को विशेष आयुक्त बिजनस ऑडिट श्री हेमंत जैन ने भी संबोधित किया और कई महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला।