नागपुर/जयपुर। जयपुर के प्रख्यात ज्योतिर्विद एवं वास्तुविद को "जीरो माइल आइकन अवार्ड 2021 - ज्योतिर्विद रत्न" से अलंकृत किया गया है। नागपुर (महाराष्ट्र) से प्रकाशित प्रमुख राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक "जीरो माइल" की ओर से प्रदान किये जाने वाला यह अवार्ड देश के प्रमुख अवार्ड्स में एक अत्यन्त महत्वपूर्ण स्थान रखता है, जो कि अपने कार्य क्षेत्र में अत्यंत विशिष्ट कार्य या सेवाओं के लिए यह प्रति वर्ष प्रदान किया जाता है। इस अवार्ड को प्राप्त करने के लिए देश के विभिन्न प्रदेशों से एक से बढ़कर एक सख्शियत आवेदन करने के बाद, चयन होने की स्थिति में अवार्ड प्राप्त करने के लिए नागपुर पहुंचती है। प्रति वर्ष आयोजित किए जाने वाले इस अवार्ड के लिए "जीरो माईल" समाचार पत्र द्वारा विशेषांक के रूप में विशिष्ट पत्रिका भी प्रकाशित कर अवार्ड प्राप्त करने वालों के बारें में उल्लेखनीय जानकारी प्रकाशित करती है।
जयपुर के सेलेब्रिटी एस्ट्रोलॉजर महावीर कुमार सोनी को समाचार पत्र के चीफ एडिटर डॉ. आनंद शर्मा एवं एडिटर श्रीमती विद्या शर्मा के कर - कमलों से सम्मान प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी आदि प्रदान कर यह अवार्ड प्रदान किया गया।
इस अवसर पर ज्योतिर्विद महावीर सोनी ने उनको इस अवार्ड के लिए चुने जाने पर जीरो माईल समाचार पत्र का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाचार पत्र के चीफ एडिटर डॉ. आनंद शर्मा जी के कर-कमलों से यह अवार्ड लेते हुए उन्हें अत्यंत गौरव महसूस हो रहा है, क्योंकि श्री शर्मा देश की उन चुनिंदा हस्तियों में से एक है, जिनने समाजसेवा, लेखन एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में ऐसे उल्लेखनीय कार्य किए हैं, जो अपने आप में एक बड़ी मिसाल है। श्री शर्मा इस अवार्ड के जरिए भी समाजसेवा एवं टेलेंट को प्रोत्साहित करने की दिशा में भी अत्यन्त अनुकरणीय कार्य कर रहे हैं, श्री शर्मा सामाजिक एवं पत्रकारिता से जुड़े विभिन्न संगठनों में भी उच्चतम पदों पर आसीन रहकर उन संगठनों के द्वारा जन हितों के कार्यों को विशिष्ट गति प्रदान कर रहे हैं,राष्ट्र की ऐसी सख्शियत के कर - कमलों से अवार्ड प्राप्त करना निश्चित रूप से उनको ज्योतिष एवं समाजसेवा के क्षेत्र में और अधिक अच्छा कार्य करने की प्रेरणा देगा।