जयपुर के टोंक रोड स्थित होटल 4 पॉइंट शेरेटन में आयोजित फर्स्ट फैशन एक्स ऑडिशन में फैशन मैगजीन फैशन एक्स का फर्स्ट एडिशन लॉन्च किया गया साथ ही प्रोफेशनल मॉडल्स द्वारा लेटेस्ट ब्राइडल क्लॉथिंग और ज्वेलरी को रैंप पर उतारा गया। फैशन एक्स अब मैगजीन और ज्वेलरी में भी विश्वसनीय तरीके से स्थापित हो चुका है।
फैशन एक्स में छाया दीपरा का ब्राइडल कलेक्शन लीबाशो डायरेक्टर और सीईओ हरिंदर डोगरा ने बताया कि शो की खासियत फैशन एक्स और दीपरा का लेटेस्ट ब्राइडल कलेक्शन लिबा रहा जोकि फैशन डिजाइनर प्रज्ञा टीबरीवाल और दीप्ति सैनी द्वारा शोकेस किया गया। फैशन एक्स मैगजीन के कवर पेज पर एक्ट्रेस दीप्ति सैनी रही। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री गोविंद राम जयसवाल प्रिंसिपल ओएसडी गवर्नर हाउस राजस्थान ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए मैगजीन की भी तारीफ की साथ ही उपस्थित अन्य अतिथियों में विनय चनाना, रोहित गुलिया, दीपक रावत, राशिद कुरैशी, जतिन शर्मा, जितेंद्र प्रसाद, श्याम खटपाल, राज किशोर वर्मा, लोकेश कुमार, इंद्रवीर सिंह, पवन टाक, राज शर्मा, डॉ अभिनव त्रिपाठी, अमरमणि मिश्रा, राजीव मिश्रा आदि मेहमान उपस्थित थे सभी ने कार्यक्रम की सराहना की ।