जयपुर| कौशल शिक्षा केंद्र की सचिव भावना शर्मा ने फेसबुक पर से ऑनलाइन दो कुर्तियां मानसी फैशन दिव्या क्रिएशन से बुक करवाई थी जिसका सीधा लिंक व्हाट्सएप से खुलता है कुर्तियों की कीमत ₹999 थी 3 दिन बाद में कुर्तियां मिली तो उसमें कुर्तियों की जगह कुछ और भेजा उसके बाद जैसे ही भावना शर्मा ने जब व्हाट्सएप पर मैसेज किया है कि सामान उन्हें गलत मिला है उसका कोई जवाब नहीं आया फोन भी कंपनी का नहीं पिक हो रहा था |
तब भावना शर्मा ने दूसरा आर्डर मानसी क्रिएशन और दिव्या क्रिएशन को बुक करवाया दो कुर्तियां कायनात काजी के नाम से बुक करवाई जिसकी डिलीवरी 16 अगस्त को कोतवाली थाना पुलिस कर्मी बिशन सिंह के सामने डिलीवरी ब्वॉय से ली गई और उनके सामने खोला गया तो दो पुरानी साड़ियां मिली, इस मामले को लेकर कोतवाली थाने में भावना शर्मा पहुंची एसएचओ कोतवाली विक्रम सिंह ने एफ आई आर दर्ज करने के लिए मना कर दिया|
भावना शर्मा ने अपने अधिवक्ता के सहयोग से कोर्ट के जरिए अपील की और कोर्ट ने आदेश कोतवाली थाने को दिया कि भावना शर्मा के साथ हुई ऑनलाइन ठगी कि एफ.आई. आर. दर्ज की जाए और मानसी फैशन और दिव्या क्रिएशन के खिलाफ 420 और 406 का मुकदमा दर्ज कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए|
भावना शर्मा ने बताया जद्दोजहद के बाद में आखिर कोतवाली थाना में एफ आई आर दर्ज हुई इससे ऑनलाइन होने वाली ठगी से पीड़ित लोगों को हौसला मिलेगा । कानून का सहारा लेकर अपनी लड़ाई को लड़ना चाहिए |
भावना शर्मा के अधिवक्ता अमित लियो ने कहा की ऐसे मामलों में police द्वारा FIR नहीं करने से अपराधियों के हौंसले बुलंद होते हैं ।
SHO कोतवाली विक्रम सिंह को कई बार कहने के बाद भी FIR दर्ज नहीं करी गई जबकि पूरा वाक़या police की मौजूदगी में घटित हुआ था ।भावना शर्मा ने बताया की इस तरह के संगठित अपराध को रौक़ने और police को ऐसे मामलों में और अधिक समवेदनशील बनाने के लिए कमिशनर जयपुर पुलिस से मिलकर ज्ञापन दिया जाएगा ।