जन्म दिन के अवसर पर ए.डी.सी.पी. सुनीता मीना प्राईड ऑफ भारत व द ग्लैमडोर ग्लोबल आइकॉन अवार्ड से हुई सम्मानित
जयपुर। एडिशनल डी.सी.पी. एवं निर्भया स्कॉयड की नोडल ऑफिसर सुनीता मीणा का जन्मदिन मानसरोवर स्थित दीप्रा स्टूडियो में विशिष्ट रूप से सेलिब्रेट किया गया। गठजोड़ फिल्म्स एन्ड एंटरटेनमेंट द्वारा इस अवसर पर उनके उल्लेखनीय कार्यों को देखते हुए उन्हें प्राईड ऑफ भारत व द ग्लैमडोर ग्लोबल आइकॉन अवार्ड की ट्राफी प्रदान करते हुए शॉल एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
दीप्रा की डायरेक्टर दीप्ति सैनी एवं प्रज्ञा टिबरेवाल ने बताया कि सुनीता मीना को उनके जन्मदिन पर उनके महिला एवं बालिका कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यो के मद्दे नजर यह कदम उठाया गया। इस मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस एवं समाजसेविका दीप्ति सैनी, फिल्ममेकर एवं सेलेब्रिटी एस्ट्रोलॉजर महावीर कुमार सोनी, सेलेब्रिटी फैशन डिज़ाइनर प्रज्ञा टिबरेवाल एवं फिल्ममेकर मिताली सोनी आदि उपस्थित रहे।