जयपुर। ईश योग अकेडमी में होली मिलन समारोह एवं सर्टिफिकेट वितरण समारोह का आयोजन प्रख्यात योग गुरु ढाका राम जी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। ईश योग अकैडमी के फाउंडर डायरेक्टर योग गुरु स्वपनदास जी ने बताया कि इस अकैडमी से योग का एक वर्ष का डिप्लोमा लेने वाले युवक युवतियों के साथ इस अवसर पर आपस में फूलों की होली के साथ संगीत मय भव्य कार्यक्रम भी इस अवसर पर हुआ। उन्होंने बताया कि योग का एक वर्षीय सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा ले चुके युवक युवतियों एवं महिला पुरुषों को प्रख्यात योग गुरु ढाका राम जी के कर कमलों से प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर इस कार्यक्रम में प्रदेश की कई जानी मानी विभिन्न सख्शियतों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में पार्षद हरीश शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र खरवास, भारतीय वन सेवा के अधिकारी के सी मीणा IFS, श्रीमती सुदीप कौर IFS, प्रख्यात व्यवसायी संप्रिति सिंघवी, सेलेब्रिटी एस्ट्रोलॉजर, फिल्मकार एवं एक्टर महावीर कुमार सोनी आदि गण मान्य हस्तियां उपस्थित रही।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)