राष्ट्र कि अग्रणी उपभोक्ता, मानव, महिला एवं बाल अधिकार, भ्रष्टाचार उन्मूलन, पर्यावरण एवं स्वास्थ्य संरक्षण क्षैत्र मे कार्यरत संस्था कंजूमरर्स एक्शन एंड प्रोटेक्शन सोसाइटी द्वारा उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भैराणा धाम मे मंहत श्री गावर्धन दास महाराज के सानिध्य मे किया गया। जिन्होने संस्था के अभियाान मे पूर्ण सहयोग के लिेय आश्वासन प्रदान किया।
कार्यक्रम मे सर्व प्रथम मंहत श्री गावर्धन दास महाराज को दुशाला ओढाकर सम्मानित किया गया। उसके बाद जयपुर से पधारे डा. अनन्त शर्मा सीसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष , श्री मुकेश वैष्णव सीसीआई के राजस्थान अध्यक्ष एवं ओम प्रकाश मोदी उघोगपति का दुप्पटा ओढाकर सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.अनन्त शर्मा ने कैप्स संस्था के कार्यो कि सराहना करते हुऐ बताया कि उपभोक्ता संरक्षण मे बहुत अधिक कार्य करने कि जरूरत है इसके लिये संस्था को हर गांव -ढाणी व वार्ड मे अपने प्रतिनिधि नियुक्त कर जन जागरूकता के कार्य को आगे बढाना चाहिये ।उन्होने बताया कि उपभोक्ता हर मोड एवं कदम पर ठगी का का शिकार होता है मगर अज्ञानता वश व अपने अधिकारो का प्रयोग नही कर पाता है। उन्होने बताया उपभोक्ता को सूचना , सुनवाई, चयन, सुरक्षा, क्षतिपूर्ति एंव शिक्षा का अधिकार उपभोक्ता संरक्षण 2019 मे प्राप्त होने पर भी वह अज्ञानता के कारण शोषण का शिकार हो रहा है।
इस अवसर पर कंजूमरर्स एक्शन एंड प्रोटेक्शन सोसाइटी के अध्यक्ष श्री विजेन्द्र प्रकाश हलचल ने बताया उपभोक्ता शोषण रोकथाम के लिये सरकार के द्धारा बनाई गई योजनाओ का लाभ आम आदमी एवं उपभोक्ता को मिल सके इसके लिये हर पंचायत व तहसील मे उपभोक्ता अधिकार पत्रकार नियुक्त किये जायेगे ।
उन्होने बताया उपभोक्ता आंदोलन के लिये हर पंचायत व तहसील मे जब तक उपभोक्ता संरक्षण कर्मी नही होगे तब तक उपभोक्ता कि शोषण के बिरूद्ध आवाज बुलन्द नही होगी व निरन्तर शोषित होता रहेगा इस दिशा मे जन प्रतिनिधियो व सजग उपभोक्ता को आगे आने होगा ।
उन्होने शोषण कि परिपाटी बदलने के हर गांव व तहसील मे उपभोक्ता संरक्षण प्रतिनिधि पत्रकार नियुक्त करने के लिये संस्था कि योजना से अवगत करवाया जिसमे कार्य करने वालो के लिये लक्ष्य के आधार पर मानदेय व पुरूस्कार कि योजना बनाई गई। इस योजना मे पार्टटाइम व फुलटाइम कार्य कर कोई भी व्यक्ति उपभोक्ता शोषण रोकथाम मे सहयोग कर सकता है। उन्होने बतायाउपभोक्ता को विशेष रूप से जागरूक कर उपभोक्ता आयोग में परिवाद दर्ज करवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा ।
श्री मुकेश वैष्णव ने बताया उपभोक्ता का वस्तु खरीदते ही बिल प्राप्त करना अधिकार है ं । कानूनन रूप से व्यापारी बिल पर यह शर्त नहीं लिख सकते कि बिका हुआ माल वापस नहीं होगा । उन्होंने बताया भारतीय रेल द्वारा रेल उपभोक्ता को पूर्व की तरह कंसेशन एवं ट्रेन की सुविधा उपलब्ध नहीं करवा कर शोषण किया जा रहा है । जिसके लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ।
इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी श्री हरिश शर्मा , श्री हर्ष लखेरा , श्री अमृत भार्गव , श्री जयपाल कुमावत, नवीन भार्गव सहित विभिन्न वक्ताओ ने अपने विचार व्यक्त कियें ।