नासा संस्था ने मनाया सिजारा गणगौर उत्सव

जयपुर। लुगायां रा श्रंगार अनोखा, अनोखी ईसर गौरा री प्रीत! आओ सखियाँ गणगौर न पूजां, आ म्हारी संस्कृति री रीत कला एवं संस्कृति के तहत “ सिंजारा एवं गणगौर उत्सव 2” नासा ( नोबल एक्टिविटीज़ एं सोशल अवेयरनेस ) संस्था द्वारा ब्रिजनिधि मंदिर चाँदनी चौक पर मनाया गया।



कार्यक्रम संयोजिका संगीता गर्ग ने बताया की राजस्थान की संस्कृति समूचे विश्व में अनूठी एवं अनोखी हैं। जयपुर की बात करे तो यहां की गणगौर विश्व प्रसिद्ध है, हमारी धुमिल होती संस्कृति को बचाने एवं बढाने के लिए नासा संस्था यह कार्यक्रम करती है। संस्था अध्यक्ष कीर्ति गुप्ता ने बताया की कार्यक्रम में मेहंदी लगाने, सामुहिक गणगौर पूजन, सामुहिक लोक नृत्य एवं पारम्परिक खेल, बेस्ट गणगौर, बेस्ट ईसर सहित अन्य आकर्षण रहे, कार्यक्रम सदस्य अन्जू अग्रवाल, मन्जू चौहान जेरठी, मनीषा गर्ग उपस्थित रही। कार्यक्रम में नगर निगम हैरिटेज का सहयोग रहा। 

Related Posts