IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स 2025: 'पंचायत 3' बनी बेस्ट वेब सीरीज, 'अमर सिंह चमकीला' को मिला बेस्ट फिल्म का सम्मान

राजस्थान की राजधानी जयपुर में इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स 2025 का शानदार आगाज हो गया। दो दिन तक चलने वाले इस भव्य इवेंट की शुरुआत शनिवार को सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में हुई, जहां पहले दिन डिजिटल अवॉर्ड्स सेरेमनी आयोजित की गई।

'पंचायत 3' और 'अमर सिंह चमकीला' की बड़ी जीत

IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स 2025 में 'अमर सिंह चमकीला' को बेस्ट फिल्म का खिताब मिला, जबकि 'पंचायत सीजन 3' को बेस्ट वेब सीरीज के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस साल Amazon Prime Video और Netflix के कंटेंट को सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स मिले, जिसमें 'पंचायत' और 'अमर सिंह चमकीला' ने कई पुरस्कार अपने नाम किए।

फिल्म कैटेगरी के प्रमुख विजेता:

  • बेस्ट फिल्म: अमर सिंह चमकीला
  • बेस्ट एक्टर (मेल): विक्रांत मैसी (सेक्टर 36)
  • बेस्ट एक्टर (फीमेल): कृति सेनन (डू पट्टी)
  • बेस्ट डायरेक्शन: इम्तियाज अली (अमर सिंह चमकीला)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मेल): दीपक डोबरियाल (सेक्टर 36)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (फीमेल): अनुप्रिया गोयंका (बर्लिन)
  • बेस्ट ओरिजिनल स्टोरी: कनिका ढिल्लों (डू पट्टी)

वेब सीरीज कैटेगरी के प्रमुख विजेता:

  • बेस्ट वेब सीरीज: पंचायत सीजन 3
  • बेस्ट एक्टर (मेल) वेब सीरीज: जितेंद्र कुमार (पंचायत सीजन 3)
  • बेस्ट एक्टर (फीमेल) वेब सीरीज: श्रेया चौधरी (बंदिश बैंडिट्स सीजन 2)
  • बेस्ट डायरेक्शन वेब सीरीज: दीपक कुमार मिश्रा (पंचायत सीजन 3)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मेल) वेब सीरीज: फैसल मलिक (पंचायत सीजन 3)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (फीमेल) वेब सीरीज: संजिदा शेख (हीरामंडी)
  • बेस्ट ओरिजिनल स्टोरी (वेब सीरीज): कोटा फैक्ट्री सीजन 3
  • बेस्ट रियलिटी/नॉन-स्क्रिप्टेड सीरीज: फैब्युलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स
  • बेस्ट डॉक्यूमेंट्री/डॉक्यूमेंट्री फिल्म: यो यो हनी सिंह: फेमस
  • बेस्ट टाइटल ट्रैक: अनुराग सैकिया (मिसमैच्ड सीजन 3 - 'इश्क है')

Shreya Ghoshal at IIFA Digital Awards 2025
श्रेया घोषाल की प्रस्तुति

डिजिटल अवॉर्ड सेरेमनी में मशहूर गायिका श्रेया घोषाल ने पहली प्रस्तुति दी। उन्होंने 'बाजीराव मस्तानी' फिल्म का 'मैं दीवानी हो गई' गाया, जिसके बाद राजस्थानी लोकगीत 'केसरिया बालम पधारो म्हारे देस' से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

9 मार्च को मेगा इवेंट, शाहरुख और माधुरी देंगे परफॉर्मेंस

IIFA अवॉर्ड्स 2025 का मुख्य समारोह 9 मार्च को आयोजित किया जाएगा। इस ग्रैंड इवेंट में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और डांसिंग क्वीन माधुरी दीक्षित अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।

इसके अलावा, बॉबी देओल, कार्तिक आर्यन, करण जौहर, शाहिद कपूर, नोरा फतेही, करीना कपूर और म्यूजिक जोड़ी सचिन-जिगर भी इवेंट में चार चांद लगाने के लिए जयपुर पहुंचे हैं।

इस साल IIFA अवॉर्ड्स को कार्तिक आर्यन होस्ट करेंगे, जबकि करीना कपूर खान अपने दादा, महान फिल्मकार राज कपूर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक विशेष परफॉर्मेंस देंगी।

शोले की 50वीं वर्षगांठ पर विशेष स्क्रीनिंग

IIFA अवॉर्ड्स 2025 के खास सेगमेंट में हिंदी सिनेमा की सबसे प्रतिष्ठित फिल्मों में से एक 'शोले' की 50वीं वर्षगांठ का जश्न मनाया जाएगा। इसके लिए जयपुर के प्रतिष्ठित राज मंदिर सिनेमा में एक विशेष स्क्रीनिंग रखी गई है।

इसके अलावा, मशहूर MMA फाइटर और कॉम्बैट स्पोर्ट्स ट्रेलब्लेजर एंथनी पेटिस भी इस इवेंट में विशेष उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

Best Title Track: Anurag Saikia (Ishq Hai from Mismatched Season 3)


Best Actor (Female) - Web Series: Shreya Chaudhry (Bandish Bandits Season 2)

Best Actor (Male) - Web Series: Jitendra Kumar (Panchayat Season 3)


Best Reality or Non-Scripted Series: Fabulous Lives Vs. Bollywood Wives

IIFA Digital Awards 2025: Best Web Series, Panchayat Season 3

IIFA Digital Awards 2025: Best Supporting Actor (Female) Sanjeeda Sheikh


Aparashakti Khurana, Vijay Verma & Abhishek Banerjee hosts IIFA Digital Awards 2025

Related Posts