जयपुर| एशिया के प्रतिष्ठित 7वें वार्षिक यंग एन्त्रेप्रिन्योर अवार्ड्स 2019 की घोषणा 22 फरवरी 2020 को होटल व्रिसा जयपुर मेें यंग एन्त्रेप्रिन्योर्स फोरम (ये-फोरम) द्वारा की गयी। 20राज्यों के 566 कपंनियोें के सीईओ एवं फाउंडर ने 7वें यंग एन्त्रेप्रिन्योर अवार्ड्स 2019 मे आवेदन किया था इनमें से ज्यूरी सलेक्शन कमेटी द्वारा 13 महिला उद्यमियों एवं 10 पुरूष उद्यमियों को यंग एन्त्रेप्रिन्योर आफ द ईयर अवार्ड 2019 एवं वूमन एन्त्रेप्रिन्योर आफ द ईयर अवार्ड 2019 के लिए चुना गया।
इस भव्य अवार्ड आयोजन के मुुख्य अतिथि जयपुर के महाराजा नरेन्द्र सिंह, राजस्थान उद्योग क्षेत्र के प्रतिनिधित्वकर्ता एवं इस आयोजन के विशेष अतिथि अरुण अग्रवाल रहे। प्रेसिडेन्ट फेडेरेशन आफ राजस्थान ट्रेड एवं इन्डस्ट्री के जगदीश सोमानी, अध्यक्ष वीकेआई ट्रेड एसोसिएषन जयपुर, सुनील शर्मा प्रेसिडेन्ट यंग एन्त्रेप्रिन्योर्स फोरम, जितेन्द्र शर्मा चेयरमेन येफोरम व ललित शर्मा उपाध्यक्ष येफोरम द्वारा विजेताओं की घोषणा की गई।
देश के 23 युवा व्यापारियों को सम्मानित किया गया। यंग एन्त्रेप्रिन्योर्स फोरम (येफोरम) द्वारा उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए सात वर्ष से प्रतिवर्ष इन अवार्ड्स का आयोजन करता है। येफोरम देश—विदेश मेें व्यापार करने की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने के लिए एन्त्रेप्रिन्यांेर्स मीटीग्स,सेमिनार, कान्फ्रेन्स आदि का आयोजन कराता है।