जयपुर। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की आप पार्टी को बहुमत मिल गया है, इस प्रकार दिल्ली में अरविंद केजरीवाल का दूसरी बार मुख्यमंत्री बनना निश्चित हो गया है।
इसी के साथ जयपुर के एक प्रसिद्ध ज्योतिर्विद एवं हस्तरेखाविद की इस संबंध में की गई भविष्यवाणी फिर सत्य साबित हुई है। उल्लेखनीय है कि एस्ट्रोलॉजर महावीर कुमार सोनी ने इस सन्दर्भ में मतदान से पूर्व ही भविष्यवाणी कर दी थी कि श्री अरविन्द केजरीवाल पुनः दिल्ली के मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने केजरीवाल की कुंडली व प्रश्न ज्योतिष विज्ञान का सहारा लेकर यह भविष्यवाणी की थी।
उल्लेखनीय है कि ज्योतिर्विद सोनी की इससे पूर्व भी राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने की भविष्यवाणी सही साबित हुई थी, जो चुनाव से एक माह पूर्व एक पत्रिका में प्रकाशित हुई, इससे भी पूर्व प्रदेश में भाजपा की सरकार एवं केजरीवाल जब पहली बार मुख्यमंत्री बने, जैसी उनकी अनेक राजनैतिक भविष्यवाणियां सत्य साबित होती रही है, जिसको सोनी अपने आप में एक रिकॉर्ड मानते हैं।