जयपुर| जीवन मे कुछ कर गुजरने की क्षमता रखने वाले मॉडल्स को मंच प्रदान करने के उदेश्य से इंडिया के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित फैशन कॉन्टेस्ट *मिस्टर मिस और मिसेज़ युथ आइकॉन इंडिया 2020* के दूसरे संस्करण का आयोजन जयपुर मे किया जा रहा है ! शो ऑर्गेनाइज़र रिंकु सिंह गुर्जर और अम्बालिका शास्त्री ने बताया की ने बताया की कार्यक्रम को प्रमोट करने के लिए विष्णु टाक को प्रोग्राम का ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया गया है || तथा वो कार्यक्रम को प्रमोट करेंगे|
शो के ब्रांड एम्बेसेडर विष्णु टाक ने बताया की शो के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन स्टार्ट हो गए है, तथा मॉडल्स के तीन राउंड्स होंगे, जिनमे फर्स्ट राउंड वॉक और इंट्रोडक्शन, दूसरा क्वेश्चन आंसर राउंड और तीसरा पर्सनल इंटरव्यू राउंड रहेगा, जजेज मॉडल्स मे कॉन्फिडेंस, टैलेंट, ऐटिटूड, कैटवाक, सेल्फ प्रजेन्टेशन, कम्युनिकेशन स्किल्स, आदि को परखा जाएगा| रिंकु सिंह गुर्जर, अम्बालिका शास्त्री, ललित शर्मा, विपिन और मनन ने विष्णु टाक को घोषणा पत्र तथा मोमेंटो भेट कर ये घोषणा की !!