जीवन में उल्लास उमंग और उत्साह के अवसर को ना गंवाए, आनन्द के साथ हर उत्सव को बनाए : गनेशिया
जयपुर। ईश्वर की देन है ये सुंदर मानव जीवन इसे भरपूर उत्साह, उमंग एवं उल्लास के साथ आनंदमय बनाए। सुख दुःख जीवन का हिस्सा है हमें अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए सदैव आशावादी एवं सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ना चाहिए। जीवन में आने वाले हर उल्लास उमंग और उत्साह के पलों को भरपूर तरीके से जीना चाहिए। उक्त उदगार विश्व हिन्दी साहित्य परिषद के चांसलर एवं प्रसिद्ध कानूनविद् डॉ. एच.सी. गनेशिया जी ने नवरात्रि फेस्टिवल के तहत वैशाली नगर में आगामी 2 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले डांडिया महारास एवं स्टार ऑफ राजस्थान के पोस्टर का विमोचन करते हुए व्यक्त किए।
श्री गनेशिया जी ने कहा कि भारतीय संस्कृति, त्यौंहारों के महत्व को साकार करते हुए पिछले 11 वर्षों से डांडिया महारास का आयोजन किया जाना प्रशंसनीय है। जिससे लोगों में खासकर महिलाओं एवं बच्चों में नवरात्रि महोत्सव के प्रति उर्जा एवं उत्साह का संचार होता है। आयोजन के मुख्य सहयोगी जेकेजे ज्वैलर्स के डायरेक्टर उपेन्द्र मौसूण ने बताया कि इस बार डांडिया महारास के मंच पर अपार जनसमूह एवं प्रबुद्ध लोगों द्वारा राजस्थान का नाम रोशन करने वाले रियल हिरोज् को "स्टार ऑफ राजस्थान अवार्ड" से नवाजा जाएगा । जिसके लिए आयोजन के मुख्य संरक्षक डॉ. एच.सी. गनेशिया की अध्यक्षता में सम्मानित होने वाले राजस्थान के रियल हिरोज का चयन किया जा रहा है।
डांडिया महारास के डायरेक्टर पवन टांक ने बताया कि गांधी पथ वैशाली नगर स्थित जानकी पैराडाइज में 2 से 4 अक्टूबर 2022 को प्रतिदिन सायं 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का शुभारंभ नौ कन्याओं के पूजन के साथ किया जाएगा। एवं इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रतिदिन ढ़ेरों पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। डांडिया महारास से जुड़ने एवं किसी अन्य जानकारी के लिए डांडिया महारास के फेसबुक, इंस्टाग्राम पेज या मोबाइल नं 9829033530 पर सम्पर्क किया जा सकता है।