जयपुर। रविवार को सुबह बर्ड फ़्रीडम कैंपेन की नवीं वर्षगांठ के अवसर पर 11 सितंबर को सनशाइन प्राइम मुहाना मंडी में बर्ड फ़्रीडम डे का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्यातिथि जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने पक्षियों की आज़ादी की इस मुहिम को प्रेरणादायक बताया और कहा कि यह गर्व का विषय है कि इसकी शुरुआत नौ साल पहले विपिन कुमार जैन ने जयपुर से की थी और आज इसका संदेश पूरे देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गया है। कार्यक्रम को बर्ड फ्रीडम कैंपेन के फ़ाउंडर विपिन कुमार जैन और को फ़ाउंडर रुचिका जैन ने संबोधित किया ।
विपिन कुमार जैन ने बताया कि इस वर्ष 40 अधिक स्कूली बच्चों की एक बहुत बड़ी चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका समापन हुआ। जैन ने कहा नौवीं वर्षगांठ के अवसर पर एक कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया ,कवि सम्मेलन में अनेक कवियों ने शिरकत की जिसमें सोसाइटी और स्कूली बच्चों समेत कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया साथ ही तीन दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बर्ड फ्रीडम कैंपेन को आगे बढ़ाने की भी शपथ ली। विपिन कुमार जैन ने बताया कि 11 सितंबर को सुबह 7 बजे से नौवाँ बर्ड फ़्रीडम कैंपेन मनाया जाएगा।
संवाददाता सम्मेलन में विपिन कुमार जैन ने बताया कि सितंबर के दूसरे रविवार को मूक परिंदों की पिंजरों से आज़ादी हेतु मनाये जाने वाले 'बर्ड फ्रीडम डे' आम जनता से इस मुहिम में जुडने की अपील करता है। इस अभियान के तहत जयपुरवासी "मैं कभी किसी पक्षी को कैद नही रखूंगा" की शपथ लेते हैं।