जयपुर। केन्द्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट व भाजपा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष डा.सतीश पूनियाँ ने मानव जीवन-वरदान या अभिशाप पोस्टर का विमोचन किया।कार्यक्रम संयोजक आलोक अग्रवाल एवं राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि आगामी 18 सितम्बर को अपराह्न 3:30 बजे बिरला ऑडिटोरियम में देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रो वाईस चांसलर डॉ.चिन्मय पांड्या मानव जीवन-वरदान या अभिशाप विषय पर आमजन को संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम से जुड़े समाजसेवी राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि राणा सती नगर स्थित प्रदेश अध्यक्ष डा.सतीश जी पूनियाँ के आवास पर पोस्टर विमोचन करते हुये केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट ने स्वयं का जुड़ाव भी गायत्री परिवार के साथ बताते हुये संस्मरण साझा किये।राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि वर्त्तमान में डॉ पंड्या अध्यात्म के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर नोबेल पुरस्कार के समकक्ष टेम्पल्टन पुरस्कार की ज्यूरी के मेंबर भी है, जो कि समूचे भारतवर्ष के लिए गर्व और गौरव की बात है क्योंकि पहले भारतीय है जो इस पुरस्कार की चयन समिति के सदस्य है। संयुक्त राष्ट्र संगठन यूएनओ द्वारा विश्व शांति के लिए गठित अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक आध्यात्मिक मंच के निदेशक के साथ ही इंडियन काउंसिल ऑफ कल्चरल रिलेशन के परिषद् सदस्य जैसे महत्वपूर्ण दायित्व निभा रहे हैं।पूर्व में भी जयपुर आगमन पर 2016 में आपके आशीर्वचन से जयपुर के जनमानस को सीखने का अवसर प्राप्त हुआ है। केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा.सतीश पूनियाँ द्धारा पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में ऑर्गेनाईजिंग कमेटी के कमल अग्रवाल नानूवाला, मुकेश विजय सहित जयपुर की मेयर डा.सौम्या गुर्जर, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी, प्रदेश कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता, पूर्व मंत्री व विधायक वासुदेव देवनानी, विधायक रामलाल शर्मा, पार्षद गणेश चौधरी, लोकेश जोशी सहित अन्य समाजसेवी बंधु उपस्थित रहे।