जयपुर। "बर्ड फ्रीडम डे" की नवीं वर्षगांठ पर इस बार मूक परिंदो की पिंजरों से आजादी की आवाज का समर्थन दिया सुप्रसिद्ध बॉलीवुड कलाकार गोविंदा ने। बर्ड फ्रीडम डे अभियान के संस्थापक विपिन कुमार जैन ने फिल्म अभिनेता गोविंदा से भेंट कर इस उन्हे अभियान से अवगत कराया। जहां गोविंदा ने इस कार्य को दिव्य प्रधान कहा और अभियान के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बर्ड फ्रीडम डे के संस्थापक ने गोविंदा और उनकी धर्मपत्नी को बर्ड फ्रीडम डे की ड्राइंग शीट भेंट की।
Home » Uncategories » "बर्ड फ्रीडम डे" की नवीं वर्षगांठ पर सुप्रसिद्ध बॉलीवुड कलाकार गोविंदा ने मूक परिंदो की पिंजरों से आजादी का किया समर्थन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)