जयपुर। राजस्थान स्पोर्ट लीग द्वारा जयपुरआगरा रोड जेम्स गार्डन में ज़ोनल डिस्ट्रिक्ट लेवल की पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का चार सितंबर 2022 को आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री जैमन एसोसिएट के मालिक हरिशंकर शर्मा रहे। लीग में राजस्थान के सभी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें नव्या शर्मा ने सब-जूनियर कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त करके गोल्ड पदक हासिल किया।
नव्या शर्मा मूलतः सांगानेर की रहने वाली है और वर्तमान में आगर रोड जामडोलि क्षेत्र में रह रही है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में वो छठी क्लास में केशव विद्यापीठ कन्या महाविद्यालय में पड़ रही है। नव्या शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिताजी श्री सतीश शर्मा जो स्वयं एक पावर लिफ्टर है और अपना निजी जिम चलाते हैं उनको दिया व अपने स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीमान संतोषी शर्मा को दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री हरिशंकर शर्मा और राजस्थान स्पोर्ट के जनरल सेक्रेटरी श्रीमान मुकेश जी ने नव्या शर्मा को बहुत बहुत बधाईयां दी और बताया नव्या शर्मा एक प्रतिभावान खिलाड़ी है और आगे होने वाली सभी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने को कहा। श्री हरिशंकर शर्मा ने नव्या शर्मा के खेल से प्रेरित होकर उन्हे नक़द राशि भी भेंट की।