जयपुर ओपन फॉर ब्रिगेडियर एचएच महाराजा सवाई भवानी सिंह एमवीसी कप, अरावली पोलो ने 1 गोल से जीता एचएच महाराजा सवाई भवानी सिंह एमवीसी कप

जयपुर। राजस्थान पोलो क्लब ग्राउंड पर रविवार को जयपुर ओपन फॉर ब्रिगेडियर एचएच महाराजा सवाई भवानी सिंह एमवीसी कप (12 गोल्स) का फाइनल खेला गया। यह रोमांचक मुकाबला अरावली पोलो और विमल एरियन अचीवर्स के बीच हुआ, जिसमें अरावली पोलो ने विमल एरियन अचीवर्स को 8-7 के स्कोर से हराकर विजय हासिल कर ली। टूर्नामेंट के मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर का टाइटल मनोलो एफ लोरेंटे ने जीता। इस अवसर पर हिज हाइनेस महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह मुख्य अतिथि रहे और उन्होंने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। 
टीम अरावली पोलो से फ़ेडेरिको बौडौ ने 5 गोल और मैनुअल एफ लोरेंटे ने 3 गोल किए। टीम से खेलने वाले अन्य खिलाड़ियों में कुलदीप सिंह राठौड़ और डीनो धनखड़ भी शामिल थे। दूसरी टीम विमल एरियन अचीवर्स की ओर से बाउटिस्टा पैनेलो ने 5 गोल किए। वहीं डेनियल ओटामेंडी और विश्वरूपे बजाज ने 1-1 गोल किया। टीम में शमशीर अली भी शामिल थे।

Related Posts