मेरे गेसुओं के साए में तेरी राहतों की खुशबू है, तेरे बग़ैर क्या जीना मेरे रोम रोम में तू है, जैसी सिंगिंग परफ़ॉर्मेंस से गुलज़ार हुई म्यूज़िक मैट्स म्यूज़िकल क्लब की संगीतमय शाम

जयपुर।  म्यूजिक मैट्स म्यूजिकल क्लब द्वारा वैशाली नगर प्रिंस रोड स्थित लार्ड पेट्रिक्स कैफ़े मे एक भव्य म्यूजिकल नाईट का आयोजन किया गया । जिसके आयोजक आर.के. सोनी  एवं पंकज लीला और कंचन पारीक ने बताया की इस प्रोग्राम मे शहर के एक से बढ़कर एक करीब 30 सिंगर्स ने अपनी शानदार परफॉरमेंस दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के  डायरेक्टर पवन टांक ने सिंगर्स की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे कलाकारों को सम्मान देना एवं मंच उपलब्ध कराना किसी पुनीत कार्य से कम नहीं है । कार्यक्रम मे जस्टिस महेन्द्र , समाजसेविका याया क्लब की अध्यक्ष मधुलिका सिंह और क्राइम पत्रकार शैलजा बंसल ने भी सिंगर्स को खूब सराहा साथ ही अपनी मधुर आवाज़ से अपनी गायिकी भी पेश की। इस अवसर पर मिस इंडिया ग्लैम 2024  सौम्या गुप्ता ने मंच पर आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी।
आयोजकों ने सभी मेहमानो का स्वागत कर सभी को सम्मानित किया। कार्यक्रम में नव सिंगर गर्वित ने अपनी मंत्र मुग्ध कर देने वाली सुरीली आवाज़ में भूलभुलैया फ़िल्म का श्रेया घोषाल द्वारा गाया गया गीत की प्रस्तुति दी।
(साथिरे साथिरे मरके भी तुझको चाहेगा दिल, तुझे ही बेचैनियों में पायेगा दिल) 2
मेरे गेसुओं के साए में तेरी राहतों की ख़ुश्बू है, तेरे बग़ैर क्या जीना मेरे रोम रोम में तू है
मेरी चूडियों की खन खन से तेरी सदाएँ आती हैं. ये दूरियाँ हमेशा ही नज़दीक हमको लाती हैं
ओ पिया ... 
मेरे ढोलना सुन मेरे प्यार की धुन को प्रस्तुत कर सभी की वाहवाही लूटी..।

Related Posts