जयपुर। करण प्रॉडक्शन हाऊस की जयपुर लॉन्चिंग होटल सफारी मे की गई, साथ ही गरिमा अवार्ड 2025 का आयोजन किया गया जिसमें फैशन जगत में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त 21 मॉडल को सम्मानित किया गया।
करण प्रॉडक्शन के डायरेक्टर अंकेश माथुर ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुल्तान शहीद अहमद, एन के पालीवाल, प्रमोद गोयल डायरेक्टर होटल सफारी,पवन गोयल डायरेक्टर सफारी होटल, नरेश शर्मा सहित अनेक जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की, सभी मेहमानों का स्वागत अंकेश माथुर द्वारा किया गया। करण प्रॉडक्शन हॉउस के आने वाले प्रोजेक्ट वेब सीरीज, म्यूजिक एल्बम, फैशन शो में शहर के युवाओं को मोका मिलेगा, एवं उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान होगा।