मास्क और खाना तैयार करने में जुटी टीम कलतरू, मुख्य शाखा कर रही है राहत सामग्री वितरण


जयपुर| कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाव के लिए बाजार में मिलने वाले मास्क की कीमतें अचानक बढ़ गई| मेडिकल स्टोर पर 10 रुपए का मास्क 40 रुपए में और 8 रुपए का 30 रुपए में बिक रहा है| ऐसे स्टोरों पर ड्रग कंट्रोल विभाग कार्रवाई भी कर रहा है|
ऐसे में कालाबाजारी और मुनाफाखोरों से बचने के लिए श्री कल्पतरु संस्थान की महिला शाखा की कार्यकर्ताओं ने घर पर ही मास्क तैयार करने का बीड़ा उठाया है| नीता शुक्ला और मोनिका जांगिड़ का कहना है की जब दुनिया जिंदगी से जंग लड़ रही है, ये लोग जेबें भरने में लगे हैं| तब टीम कल्पतरु ने तय किया की घर पर ही मास्क तैयार कर वितरण किये जाएँ|
खाद्य सामग्री वितरण करने में जुटे गोत्तम पाचाल व साधुराम वर्मा का कहना है की जनसहभागिता से भोजन तैयार करवाकर रोज़ाना पाच सौ लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है| संस्थान का की और से टीमें गठित कर कार्यकर्ताओं को अलग अलग इलाकों की जिम्मेदारी दी भी गई| अन्य कार्यकर्ता बेजुबान पशु पक्षियों के दानें पानी की व्यवस्थाओं में जुटें है|