जयपुर | राजस्थान पुलिस दिवस पर स्टेट क्राइम ब्रांच ने जयपुर-अजमेर सीमा पर 101 किलो अफ़ीम डोडा-पोस्त पकड़ी | एडीजी क्राइम श्री बी एल सोनी के निर्देशन में पुलिस टीम ने कार्रवाई की, इसकी सूचना चित्तौड़गढ़ में उपाधीक्षक सूर्यवीर सिंह को मिली थी |
स्पेशल टीम प्रभारी पुलिस निरीक्षक जितेन्द्र गंगवानी ने मय टीम बगरु में नाकाबंदी कर पिकअप से पकड़ा अफ़ीम डोडा-पोस्त, कोरोना वायरस की महामारी के बीच भी स्टेट क्राइम ब्रांच की मुस्तैदी से धरपकड़ कर दो तस्करों को गिरफ़्तार किया| तस्करो ने बोलेरो पिकअप में गेहूँ की बोरियों के बीच छुपा रखा था अवैध मादक पदार्थ|