हरयाणा की प्रीती बनी एमजे इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट की फेस ऑफ़ मॉडल, जल्द ही फैशन आइडल ऑफ़ राजस्थान का भी होगा आगाज़

जयपुर| राजस्थान की राजधानी जयपुर में शीघ्र ही 'फैशन आइडल ऑफ राजस्थान' का आयोजन होने जा रहा है| शो डायरेक्टर मनन जैन ने बताया की कोरोना की वजह से आये संकट के कारण शो की डेट 21 जून से बढ़ाकर 1 नवम्बर कर दी गई है, जिसमें मिस्टर, मिस एंड किड्स केटेगरी में मॉडल्स पार्टिसिपेट करेंगे| मनन ने बताया की हाल ही में एमजे इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट ने हरयाणा की प्रीती सैनी को अपनी कंपनी का फेस ऑफ़ मॉडल घोषित किया है| उन्होंने बताया की प्रीती ने उनकी कम्पनी का फेस ऑफ़ मॉडल बनने पर अत्यंत ख़ुशी ज़ाहिर की|
मनन ने यह भी बताया की उनकी कम्पनी ने इन्स्टाग्राम पर एक कांटेस्ट भी रखा था जिसमें से जितने वाले 2  व्यक्तियों को शो में फ्री एंट्री दी जाएगी| कंटेस्ट के दौरान दस जनों को फ्री फोटोशूट दिया जा रहा है, साथ ही सभी पार्टिसिपेंट को सर्टिफिकेट और उनकी कंपनी द्वारा ग्रूमिंग फीस में डिस्काउंट भी दिया जाएगा| शो मे जीतने वाले पार्टिसिपेंट्स को मिस्टर एंड मिस आइडल ऑफ राजस्थान के टाइटल व कैश प्राइज से नवाज़ा जाएगा और साथ ही इनके आने वाले अगले एल्बम सॉन्ग में भी आने का मौका मिलेगा।
इसी के साथ एमजे इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट ने राजस्थान के साथ - साथ हरयाणा में भी यह शो आयोजित करने का फैसला किया है| जिसको लेकर मनन ने बताया की वहां के लोगों ने शो में अपनी भागीदारी दिखने के लिए अत्यंत प्रसन्नता दिखाई|

Related Posts