कोविड-19 की महामारी के चलते जयपुर के समाजसेवी डॉ निर्मल जैन एवं प्रेम कुमार जैन ने खाने के पैकेट वितरित किये और साथ ही यथा संभव सहयोग करते रहने का आश्वासन भी दिया

देशभर में कोविड-19 की महामारी के चलते हुए जयपुर के समाजसेवी डॉ निर्मल जैन एवं प्रेम कुमार जैन बयाना वाले, द्वारा 30 परिवार जो मजदूर लोग बेरोजगार एवं बेसहारा हो गए है उनके और उनके परिवार वालो के राशन, घरेलु सामान जिनमे आटा, दाल, तेल, साबुन, मसाले आदि की जरुरतमंदो को मदद की, साथ ही उन्होंने ये कार्य जब तक ये महामारी है तब तक यथा संभव सहयोग करते रहेंगे, राशन के साथ ही खाने के पैकेट भी वितरित किये गए, प्रेम कुमार जैन का कहना है सभी अपने घर रहे, स्वस्थ रहे, सुरक्षित रहे|
साथ ही आल इंडिया वेलफेयर सोसाइटी की और से संस्था अध्यक्ष डॉ निर्मल जैन द्वारा जयपुर की कलाकार बस्ती के करीब 100 कलाकार परिवारों को राशन एवं घरेलु सामान उपलब्ध करवाया इसमें आटा, दाल, चावल, मसाले, तेल, साबुन एवं जरुरत का सामान सुनीता मीणा, अतिरिक्त पुलिस उपयुक्त महिला निर्भया स्क्वाड के जरिये गुलाबो सपेरा जी के माध्यम से उपलब्ध करवाया| इस कार्य के लिए गुलाबो सपेरा ने डॉ निर्मल जैन, सुनीता मीणा का धन्यवाद किया|