जयपुर। एमजे इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट की ओर से होने जा रहे शो 'फैशन आइडल ऑफ राजस्थान' का आयोजन शीघ्र ही राजधानी जयपुर में होने जा रहा है। शो में प्रदेश भर से टॉप फैशन डिज़ाइनर अपने कलेक्शन को रैंप पर प्रदर्शित करते नज़र आएंगे।
शो डायरेक्टर मनन जैन ने बताया की शो में मिस्टर, मिस एंड किड्स केटेगरी में मॉडल्स पार्टिसिपेट करेंगे। जिनके लिए ऑनलाइन ऑडिशन भी शुरू किए जा चुके है। साथ ही उन्होंने बताया की शो के फिनाले में शामिल होने के लिए फैशन आइडल ऑफ़ राजस्थान की तरफ से एक सोशल मीडिया पर एक गिवअवे कांटेस्ट चलाया जा रहा है| जिसके द्वारा उन्हें फाइनल शो में फ्री एंट्री दी जाएगी|
इसके लिए कांटेस्ट में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को फैशन आइडल ऑफ राजस्थान के इन्स्टाग्राम पेज को फॉलो करके अपनी पोस्ट को रीशेयर करना होगा और ज्यादा से ज्यादा लाइक लेकर आने होंगे| जिसमें जीतने वाले को इनाम के रूप में सर्टिफिकेट, फ्री पोर्टफोलियो, गिफ्ट वौचेर्स, ब्रोशर कवर पेज साथ ही फ्री ग्रूमिंग क्लासेज दी जाएगी| मनन ने यह भी बताया की इस कांटेस्ट में 6 से 16 एवं 17 से 26 साल के लोग ही भाग ले सकते है| शो और कांटेस्ट के बारे में अधिक जानकारी इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाकर प्राप्त की जा सकते हैं।