-वित्त राज्य मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने कोषाध्यक्ष राजू मंगोडीवाला से की वार्ता
जयपुर।विश्व व्यापी कोरोना महामारी के चलते देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर रखने व व्यापारियों की सुगमता सम्बन्धित जानकारी पर केन्द्र का वित्त मंत्रालय सजगता से सुझाव ले रहा है।वर्तमान परिस्थिति व भविष्य में होने वाली समस्याओं पर आज केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने ज्वैलर्स एसोशियेसन के कोषाध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला से लम्बी टेलीफोनिक वार्ता की।वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर ने कोरोना महामारी के चलते जयपुर के ज्वैलर व्यवसाय के विश्व व्यापी व्यापार पर आर्थिक मंदी से पड़ रहे असर पर विस्तृत चर्चा की ।
कोषाध्यक्ष राजू मंगोडीवाला ने वित्त मंत्री का इस व्यवसाय से जुडे पॉच लाख लोगों के परिवार की समस्या जानने पर आभार जताया और वर्तमान व भविष्य में आने वाली समस्याओं पर केन्द्रीय नेत्रत्व से सहयोग करने की अपील की।राजू मंगोड़ीवाला ने आयात निर्यात,टेक्स,बैंकों से सहयोग व लोन हेतु सरल नीति बनाकर व्यापारियों को मज़बूत करने हेतु कई सुझाव दिये।वित्त राज्य मंत्री ने व्यापारियों की समस्याओं पर विचार करने व सहयोग करने का आश्वासन दिया।ज्ञातव्य है कि पिछले माह मार्च में भी जयपुर का प्रतिनिधिमंडल खरड़ पर आयात शुल्क घटाने को लेकर दिल्ली में वित्त मंत्रालय मिलकर आया था जिस पर भी सहयोगात्मक सहयोग का आश्वासन मिला था।