जयपुर। फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज़ (फोर्टी) के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेजकर ऑनलाइन कम्पनियों की 20 अप्रेल 2020 से शुरू हो रही ऑनलाइन कम्पनियों की सेल पर प्रतिबंध लगाकर देश-प्रदेश के स्थानीय व छोटे कारोबारियों को सपोर्ट करके कोरोना महामारी से प्रभावित उधोग व व्यापार जगत को राहत देने का आग्रह किया है।
फोर्टी के कार्यकारी अध्यक्ष कमल कंदोई ने बताया कि पहले आर्थिक मंदी व अब वैश्विक स्तर पर कोरोना महामारी के चलते देश-प्रदेश के छोटे कारोबारियों व एमएसएमई उधोग जबरदस्त प्रभावित है। केंद्र व राज्य सरकार ऑनलाइन कम्पनियों को सेल पर प्रतिबंध लगाकर ठप पड़े स्थानीय छोटे उधोगों व कारोबार जगत को गति देकर रोजगार व सरकार के राजस्व को बढ़ावा देने की जरूरत है अन्यथा छोटे कारोबारी पूरी तरह खत्म हो जाएंगे।
फोर्टी के कार्यकारी अध्यक्ष कमल कंदोई ने बताया कि पहले आर्थिक मंदी व अब वैश्विक स्तर पर कोरोना महामारी के चलते देश-प्रदेश के छोटे कारोबारियों व एमएसएमई उधोग जबरदस्त प्रभावित है। केंद्र व राज्य सरकार ऑनलाइन कम्पनियों को सेल पर प्रतिबंध लगाकर ठप पड़े स्थानीय छोटे उधोगों व कारोबार जगत को गति देकर रोजगार व सरकार के राजस्व को बढ़ावा देने की जरूरत है अन्यथा छोटे कारोबारी पूरी तरह खत्म हो जाएंगे।