दुनिया प्रकृति की मार झेल रही है, वेदों से लेकर बाइबिल तक हर ग्रंथ साक्षी है उस समय का ,जिस दिन दुनिया प्रकृति की नाराजगी देखेगी, एक नाराज़गी, जिसके सामने शायद विज्ञान भी असक्षम है । मौजूदा दौर में कोरोना महामारी ने न जाने कितने ही लोग अपनों से दूर कर दिए हैं, ऐसे में वैक्सीन का तो पता नही पर जो एक साथी मन और दिमाग में सकारात्मक ऊर्जा भर सकता है वो ईश्वर ही है, प्रार्थना इंसान को पॉजिटिव बनाती है मन को शांत और एक ऊर्जा देती है
ऐसी ही एक मिसाल पेश की है राजस्थान के कैथलिक एसोसिएशन के फॉर्मर वाईस प्रेजिडेंट माइकल कैसटीलीनो और उनकी पत्नी ग्लोरिया कैसटीलीनो ने, जिन्होंने जयपुर में अपने धूलेश्वर गार्डन स्थित घर से ही कोरोना के खिलाफ और इसमें अपनी जान गवाने वालो और उनके घर परिवार वालों के लिए ईसा मसीह से प्रार्थना की । गौरतलब है कि माइकल और उनकी पत्नी ग्लोरिया कैसटीलीनो आइ फाउंडेशन की संस्थापक है जो नेत्रहीन लोगों की मदद के लिए अग्रसर है