देशभर में चल रही कोरोना वायरस की महामारी के चलते देश के लिए अपनी जान को जोखिम में डाल कर अपनी सेवाएं देश हित में दे रहे सभी लोगो को आर्य ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के डॉ अरविन्द अग्रवाल (प्रेजिडेंट, आर्य कॉलेज) और डॉ पूजा अग्रवाल (वाईस प्रेजिडेंट, आर्य कॉलेजे) ने सभी डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, मेडिकल टीम, मीडियाकर्मी पुलिसकर्मी, राजस्थान गवर्नमेंट, सफाई कर्मचारी, वेंडर्स, सामाजिक संस्थाए एवं वालियंटर् आदि जो देशहित में लगे है उन सभी को दिल से धन्यवाद दिया|
उनका कहना है ये सभी देश के असली हीरो है, साथ ही सभी से अपील की लॉकडाउन का पालन करे, सोशल डिस्टन्सिंग का पालन कर, घर रहे, स्वस्थ रहे, सुरक्षित रहे, हम सभी इस जंग से जल्दी जीत हासिल करेंगे, साथ ही कॉलेज की विद्यार्थियों द्वारा भी सभी से अलग अलग तरह से घर रहने की रिक्वेस्ट की जा रही है, जिसमे कोई गाने गा कर, स्केचेस बना के या फिर वीडियोस बना के लोगो को अवेयर किया जा रहा है, और साथ ही जरूरतमंद लोगो की भी मदद की जा रही है|