जयपुर। उप मुख्यमंत्री श्री सचिन पायलट से उनके निवास पर दिनांक 11 अप्रैल 2020 को अक्षय पात्र फाउंडेशन का प्रतिनिधि मण्डल मिला तथा कोरोना के कारण देश व प्रदेश में जारी लोकडाउन के चलते अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा गरीब व असहाय लोगों के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर अक्षय पात्र की ओर से टोंक के लिए खाद्य सामग्री के एक हजार पैकेट रवाना किये गये। एक किट में पांच किलो आटा, सवा किलो दाल, खाद्य तेल, मसाले, प्याज आदि वितरित किये जा रहे है।
प्रतिनिधि मण्डल ने श्री पायलट को अवगत कराया कि अक्षय पात्र फाउंडेशन की ओर से जनसहयोग के रूप में प्रतिनिधि लगभग 80 हजार लोगों के लिए भोजन तैयार किया जा रहा है तथा कच्ची खाद्य सामग्री के 5 हजार किट बनाकर वितरित किये जा रहे है।
श्री पायलट ने अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा जनकल्याण हेतु चलायी जा रही इस मुहिम सराहना करते हुए टोंक के लिए राहत सामग्री भेजने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जनसहयोग से ही कोरोना का मुकाबला किया जा सकता है।