देशभर में कोरोना वायरस से बचने के लिए 25 मार्च से जारी लॉक डाउन के चलते प्रशासन लोगो को समझाइश और अवेयरनेस के लिए लगातार काम कर रहा है। इसमें निर्भया टीम और पुलिस की मुख्य भूमिका है। निर्भया महिला टीम बिना किसी डर के सारे जयपुर में फ्लैग मार्च कर रही है और लोगो को प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करने के लिए प्रेरित कर रही है। स्वेज फार्म, रामनगर विस्तार में आज स्क्वॉयड टीम और महेश नगर थाने का जगह जगहकार्यक्रम के सँजोजक प्रवीण शर्मा और ब्रजेश पाठक की पूरी टीम ने पुष्प वर्षा,शंख वादन, घंटी वादन और ताली वादन से पूरे जोश से स्वागत किया। प्रवीण शर्मा के अनुसार भीमेश्वर समिति और मानवाधिकार सुरक्षा संघठन ने इस अवसर पर सभी पुलिसकर्मियों, स्क्वॉयड टीम और स्थानीय लोगो को मास्क,सेनेटाइजर, संतरे, बिस्किट, पानी की बोतल दी गई।
टीम और थाने ने स्वेज फार्म, सुंदर विहार, रामनगर एफ, महादेव नगर, वेद विला,मंगल विहार में फ्लैग मार्च के साथ साथ लोगो को प्रशासन की गाइड लाइन की पालना और कोरोना से ना डरना की अपील की। जगह रास्तो में जगह देशप्रेम की रंगोली और छोटे बच्चो ने स्लोगन बनाए।मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बृजेश पाठक ने बताया कि कॉलोनी में जगह जगह स्क्वॉयड टीम प्रमुख सुनीता मीणा को मानवाधिकार सुरक्षा संघठन की टीम के तरफ से रुनु पाठक ने शोल से समानित किये और फूल की ड्रोन कैमरे से वारिस हुए और महेश नगर एसएचओ बालाराम का शॉल और साफा पहनाकर स्वागत किया । इस अवसर पर पूर्व पार्षद एवं चैयरमैन अनिल शर्मा, राजवीर चित्तोरिया, आशीष शर्मा, ललित, गजराज सिंह,दिनेश सैनी, कमल सैनी, महेश मुदगल, मुकेशशर्मा,,मुरारी लाल, पंडित राधेश्याम, अशोक रावत,कैलाश मीना, पंडित सुरेंद्र शर्मा, बीएलओ राजेन्द्र वर्मा,सुरेश चौधरी, दीपक शर्मा (एडवोकेट) सहित हजारो लोगो ने सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।